Rewari News : महेंद्रगढ़ रोड़ पर दो एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कालोनी के निर्माण पर चला डीटीपी का पीला पंजा

0
79
DTP's yellow paw runs on illegal colony in Mahindergarh road
महेंद्रगढ़ रोड़ पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनी के निर्माण को गिराती डीटीपी की टीम।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने शुक्रवार को राजस्व संपदा कानमाजरा के तहत रेवाड़ी के महेंद्रगढ़ रोड़ पर करीब दो एकड़ में अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कालोनी के निर्माण को पुलिस की मौजूदगी में पीले पंजे की मदद से ढहा दिाय।

जिला नगर योजनाकार मंदीप सिंह सिहाग के अनुसार राजस्व संपदा कानमाजरा के तहत रेवाड़ी के महेंद्रगढ़ रोड़ पर करीब दो एकड़ में अवैध रूप से कालोनी विकसित किए जाने का मामला संज्ञान में आया था। जिसके उपरांत जिला प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण गिराने को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई। शुक्रवार को जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम पीले पंजे को लेकर पुलिस बल की मौजूदगी में मौके पर पहुंची। टीम ने यहां लगभग 2 एकड़ में अवैध रूप से विकसित हो रही अवैध कालोनी में 4 डीपीसी, 1 आरसीसी चारदीवारी को जेसीबी सहायता से जमींदोज कर दिया। इसके अतिरिक्त नियमों की उल्लंघना करने वालो के विरूद्ध नियम अनुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी तथा जिला प्रशासन के सहयोग से अवैध निर्माणों पर तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की जाएगी।

डीटीपी ने बताया कि कि नियन्त्रित क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करे तथा प्लाट खरीदने से पहले इस कार्यालय से उस कालोनी की वैधता बारे सुनिश्चित करें ताकि विभागीय कार्यवाही एवं आर्थिक नुकसान से बचाव हो सके। किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लेवें। अवैध कालोनी काटने वाले प्रोपर्टी डीलर आम जन को झूठे सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लाट बेच देते हैं। इससे सामान्य जनता को तब पता चलता है जब उस स्थल पर अवैध निर्माण शुरू करने पर कार्यवाही की जाती है। उस समय जिस व्यक्ति द्वारा वह प्लाट खरीदा गया है वह अपने आपको ठगा हुआ महसूस करता है। उन्होंने कहा कि किसी भी अवैध कॉलोनी में कोई प्लाट न खरीदें ताकि आम जन की गाढी कमाई बेकार न जाए। कोई भी व्यक्ति प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता बारें जिला नगर योजनाकार, रेवाडी कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस को छानबीन कर सकता है।

यह भी पढ़ें: Rewari News: विकास नगर में सीवरेज जाम, गली में जमा गंदे पानी से लोग परेशान

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार सदा कटिबद्ध: नवीन गोयल