Rewari News : धारुहेड़ा मार्ग पर अवैध रूप से बने व्यवसायिक वेयरहाउसों पर चला डीटीपी का पंजा

0
104
DTP's claws on illegally built commercial warehouses on Dharuhera road
अवैध रूप से बने व्यवसायिक वेयरहाउसों पर कार्यवाही करती डीटीपी की टीम।
  • अवैध निर्माणों पर जिला नगर योजनाकार विभाग का चाबुक जारी

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला नगर योजनाकार विभाग का अवैध निर्माण पर चाबुक लगातार जारी है। शुक्रवार को विभाग की टीम ने ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के नेतृत्व में राजस्व संपदा मसानी व खटावली के तहत धारुहेड़ा-रेवाड़ी मार्ग पर अवैध रूप से विकसित हो रहे अवैध व्यवसायिक वेयरहाउसों पर जेसीबी चलाकर जमींदोज कर दिया।

जिला नगर योजनाकार राजेंद्र टी शर्मा के अनुसार विभाग को राजस्व संपदा मसानी व खटावली के तहत रेवाड़ी-धारुहेड़ा मार्ग पर अवैध रूप से व्यवसायिक वेयरहाउस बनाए जाने का मामला संज्ञान में आया था। जिसके उपरांत वेयरहाउस संचालकों को नोटिस भी दिए गए, लेकिन उनकी ओर से संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जिसके उपरांत अवैध निर्माण गिराने को जिला प्रशासन की ओर से ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई।

किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लेंवे

शुक्रवार को जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तथा जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीले पंजे की सहायता से अवैध रूप से बनाए गए व्यवसायिक वेयरहाउसों को जमींदोज कर दिया.
जिला नगर योजनाकार ने बताया कि नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करें तथा प्लाट खरीदने से पहले इस कार्यालय से उस कालोनी की वैद्यता बारे सुनिश्चित करें ताकि विभागीय कार्यवाही एवं आर्थिक नुकसान से बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लेंवे।

अवैध कालोनी काटने वाले प्रोपर्टी डीलर आमजन को झूठे सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लाट बेच देते हैं। इससे सामान्य जनता को तब पता चलता है जब उस स्थल पर अवैध निर्माण शुरु करने पर कार्यवाही की जाती है। उस समय जिस व्यक्ति द्वारा वहां प्लाट खरीदा गया है, वह अपने आप को ठगा सा महसूस करता है। उन्होंने कहा कि किसी भी अवैध कालोनी में कोई प्लाट न खरीदे ताकि आमजन की गाढी कमाई बेकार न जाए। कोई भी व्यक्ति प्लाट करीदने से पहले कॉलोनी की वैद्यता बारे जिला नगर योजनाकार कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस को छानबीन कर सकते हैं।

Rewari News : निर्विरोध हुए महाराजा अग्रेसन एजुकेशन सोसायटी के चुनाव रत्नेश बंसल आठवीं बार बने प्रधान