Rewari News : एनएच आठ से झज्जर रोड़ पर तीन एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कालोनी पर चला डीटीपी का बुलडोजर

0
67
DTP's bulldozer runs on illegal colony being developed on three acres on NH 8 to Jhajjar oad.
एनएच आठ से झज्जर रोड़ पर निर्मित अवैध कालोनी के निर्माण को गिराती डीटीपी की टीम।
  • लंबी चुप्पी के बाद जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने की बडी कार्यवाही

(Rewari News) रेवाड़ी। लंबी चुप्पी के बाद जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने राजस्व संपदा खलीलपुरी के तहत एनएच आठ से झज्जर रोड पर करीब तीन एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कालोनी के निर्माण पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया।जिला नगर योजनाकार राजेंद्र टी शर्मा ने बताया कि राजस्व संपदा खलीलपुरी के तहत एनएच-आठ से झज्जर रोड़, नजदीक पुलिस लाइन में करीब तीन एकड़ में अवैध कालोनी विकसित किए जाने का मामला विभाग के संज्ञान में आया था। जिसके उपरांत जिला प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण गिराने को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया।

किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लेवे

डीटीपी के अनुसार मंगलवार को भारी पुलिस बल व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की देखरेख में विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम के पीले पंजे ने अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनी के निर्माण को जमींदोज कर दिया।उन्होंने बताया कि नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करें तथा प्लाट खरीदने से पहले इस कार्यालय से उस कालोनी की वैद्यता बारे सुनिश्चित करें ताकि विभागीय कार्यवाही व आर्थिक नुकसान से बचाव हो सके। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लेवे।

अवैध कालोनी काटने वाले प्रोपर्टी डीलर आमजन को झूठे सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लाट बेच देते हैं। इससे सामान्य जनता को तब पता चलता है जब उस स्थान पर अवैध निर्माण पर कार्यवाही की जाती है। उस समय विक्रेता स्वयं को ठगा सा महसूस करता है। उन्होंने बताया कि कोई भी प्लाट खरीदने से पहले कालोनी की वैद्यता बारे जिला नगर योजनाकार कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस को छानबीन कर सकता है।

Rewari News : आईजीयु कुलसचिव ने विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश