Rewari News : मांढैया कलां में विकसित की जा रही व्यवसायिक कालोनी के निर्माण पर चला डीटीपी का पंजा

0
88
DTP's action was taken on the construction of the commercial colony being developed in Mandhaiya Kalan
मांढैया कलां में विकसित की जा रही अवैध कालोनी के निर्माण को गिराती डीटीपी की टीम।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला नगर योजनाकार की टीम ने मंगलवार को राजस्व संपदा मांढया कला में करीब दो एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कमर्शियल कॉलोनी के निर्माण पर पीला पंजा जलाकर निर्माण को जमींदोज कर दिया।जिला नगर योजनाकार राजेंद्र टी शर्मा के अनुसार जिले के गांव मांढया कलां क्षेत्र में करीब दो एकड़ में अवैध कमर्शियल कालोनी काटे जाने का मामला संज्ञान में आया था।

इसके उपरांत जिला प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण गिराने को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई। मंगलवार को विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल तथा ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर जेसीबी की सहायता से दो एकड़ में विकसित की जा रही व्यवसायिक कॉलोनी ेक दो निर्माणों पर पीला पंजा चलाकर जमींदोज कर दिया।

डीटीपी ने बताया कि नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करें। कहीं भी प्लाट खरीदने से पहले नगर योजनाकार कार्यालय से उस कालोनी की वैद्यता बारे सुनिश्चित करें ताकि विभागीय कार्यवाही एवं आर्थिक नुकसान से बचाव हो सके। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लेंवे। अवैध कालोनी काटने वाले प्रोपर्टी डीलर आमजन को झूठे सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लाट बेच देते हैं।

इससे सामान्य जनता को तब पता चलता है जब उस स्तल पर अवैध निर्माण शुरु करने पर कार्यवाही की जाती है। उस समय जिस व्यक्ति द्वारा वह प्लाट खरीदा गया है, वह अपने आप को ठगा महसूस करता है. उन्होंने कहा कि किसी भी अवैध कालोनी में कोई प्लाट न खरीदे, ताकि आमजन की कमाई बेकार न जाए। कोई भी व्यक्ति प्लाट खरीदने से पहले कालोनी की वैद्यता बारे जिला नगर योजनाकार कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस को छानबीन कर सकता है।

Rewari News : शिक्षा के साथ साथ सामाजिक जागरूकता भी जरूरी : ऊषा रूस्तगी