(Rewari News) रेवाड़ी। जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने लगातार दूसरे दिन राजस्व संपदा बनीपुर की करीब दो एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के निर्माण पर पीले पंजा चला दिया।जिला नगर योजनाकार मंदीप सिंह सिहाग के अनुसार जिले के गांव बनीपुर की राजस्व संपदा में करीब दो एकड़ में अवैध रूप से कालोनी विकसित किए जाने का मामला विभाग के संज्ञान में आया था।
जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण गिराने को ड्यूटी मैजिस्टे्रेट की नियुक्ति की गई। मंगलवार को डीटीपी की टीम पुलिस बल व पीले पंजे के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने राजस्व सम्पदा बनीपुर, तहसील बावल में लगभग 2 एकड़ में विकसित हो रही अवैध कॉलोनी में 4 डीपीसी, 1 चारदीवारी व कच्चे रोड नेटवर्क पर अपना बुलडोजर चला दिया। इसके अतिरिक्त नियमों की उल्लंघना करने वालो के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी तथा जिला प्रशासन के सहयोग से अवैध निर्माणों पर तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की जाएगी।
जिला नगर योजनाकार ने बताया कि नियन्त्रित क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करे तथा प्लाट खरीदने से पहले इस कार्यालय से उस कालोनी की वैधता बारे सुनिश्चित करें ताकि विभागीय कार्यवाही एवं आर्थिक नुकसान से बचाव हो सके। किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लेवें। अवैध कालोनी काटने वाले प्रोपर्टी डीलर आम जन को झूठे सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लाट बेच देते हैं। इससे सामान्य जनता को तब पता चलता है जब उस स्थल पर अवैध निर्माण शुरू करने पर कार्यवाही की जाती है। उस समय जिस व्यक्ति द्वारा वह प्लाट खरीदा गया है वह अपने आपको ठगा हुआ महसूस करता है। उन्होंने कहा कि किसी भी अवैध कॉलोनी में कोई प्लाट न खरीदें ताकि आम जन की गाढी कमाई बेकार न जाए। कोई भी व्यक्ति प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता बारें जिला नगर योजनाकार, रेवाडी कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस को छानबीन कर सकता है।
यह भी पढ़ें : Rewari News : हमला कर घायल करने तथा फायरिंग करने के चार आरोपी गिरफ्तार
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…