Rewari News : डीटीपी की टीम ने लगातार तीसरे दिन गिराए अवैध निर्माण

0
150
DTP team demolished illegal construction for the third consecutive day
गढ़ी बोलनी रोड़ पर अवैध निर्माण को गिराती डीटीपी की टीम।
  • डवाना व लालपुर में अवैध रूप से निर्मित हो रही दुकानों व कालोनी के निर्माण को किया जमींदोज

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने लगातार तीसरे दिन राजस्व संपदा लालपुर व डवाना में गढ़ी बोलनी रोड़ पर दो स्थानों पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनी तथा निर्माण पर पीला पंजा चलाकर जमींदोज कर दिया। जिला नगर योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग के अनुसार राजस्व संपदा लालपुर व डवाना में गढ़ी बोलनी रोड़ पर अवैध कालोनी विकसित किए जाने व अवैध निर्माण किए जाने का मामला संज्ञान में आया था। इसके उपरांत जिला प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण गिराने को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई।

गुरुवार को विभाग की टीम पुलिस बल तथा ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। डीटीपी टीम ने यहां डवाना में बिना अनुमति के अवैध रूप से विकसित हो रही सात दुकानों को गिरा दिया। इसके अलावा लालपुर में अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनी में पांच चारदिवारी तथा 15 डीपीसी पर पीला पंजा चलाते हुए जमींदोज कर दिया।
डीटीपी ने बताया कि नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करें। कहीं भी प्लाट खरीदने से पहले नगर योजनाकार कार्यालय से उस कालोनी की वैद्यता बारे सुनिश्चित करें ताकि विभागीय कार्यवाही एवं आर्थिक नुकसान से बचाव हो सके।

अवैध कालोनी काटने वाले प्रोपर्टी डीलर आमजन को झूठे सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लाट बेच देते हैं

उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लेंवे। अवैध कालोनी काटने वाले प्रोपर्टी डीलर आमजन को झूठे सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लाट बेच देते हैं। इससे सामान्य जनता को तब पता चलता है जब उस स्तल पर अवैध निर्माण शुरु करने पर कार्यवाही की जाती है। उस समय जिस व्यक्ति द्वारा वह प्लाट खरीदा गया है, वह अपने आप को ठगा महसूस करता है. उन्होंने कहा कि किसी भी अवैध कालोनी में कोई प्लाट न खरीदे, ताकि आमजन की कमाई बेकार न जाए। कोई भी व्यक्ति प्लाट खरीदने से पहले कालोनी की वैद्यता बारे जिला नगर योजनाकार कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस को छानबीन कर सकता है।

Rewari News : स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक और कदम