Rewari News : सुठान में नौ एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कालोनी के निर्माण पर डीटीपी ने चलाया बुलडोजर

0
80
DTP ran a bulldozer on the construction of an illegal colony being developed on nine acres in Suthan
सुठानी में विकसित की जा रही अवैध कालोनी के निर्माण को गिराती डीटीपी की टीम।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने गुरुवार को नारनौल मार्ग पर राजस्व संपदा सुठानी में करीब नौ एकड़ में अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनी के निर्माण पर बुलोडर चलाकर जमींदोज कर दिया।जिला नगर योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग के अनुसार राजस्व संपदा सुठानी के रेवाड़ी-नारनौल मार्ग पर अवैध कालोनी विकसित किए जाने का मामला संज्ञान में आया था।

इसके उपरांत जिला प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण गिराने को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई। गुरुवार को विभाग की टीम पुलिस बल के साथ ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। डीटीपी टीम ने सुठानी में बिना अनुमति के करीब नौ एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कालोनी में 8 डीपीसी, प्रीकास्ट चारदिवारी तथा कच्चे रोड़ नेटवर्क को पीले पंजे की सहायता से उखाड़ा फेंका।

अवैध कालोनी काटने वाले प्रोपर्टी डीलर आमजन को झूठे सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लाट बेच देते हैं

डीटीपी ने बताया कि नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करें। कहीं भी प्लाट खरीदने से पहले नगर योजनाकार कार्यालय से उस कालोनी की वैद्यता बारे सुनिश्चित करें ताकि विभागीय कार्यवाही एवं आर्थिक नुकसान से बचाव हो सके। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लेंवे। अवैध कालोनी काटने वाले प्रोपर्टी डीलर आमजन को झूठे सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लाट बेच देते हैं।

इससे सामान्य जनता को तब पता चलता है जब उस स्तल पर अवैध निर्माण शुरु करने पर कार्यवाही की जाती है। उस समय जिस व्यक्ति द्वारा वह प्लाट खरीदा गया है, वह अपने आप को ठगा महसूस करता है. उन्होंने कहा कि किसी भी अवैध कालोनी में कोई प्लाट न खरीदे, ताकि आमजन की कमाई बेकार न जाए। कोई भी व्यक्ति प्लाट खरीदने से पहले कालोनी की वैद्यता बारे जिला नगर योजनाकार कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस को छानबीन कर सकता है।

Rewari News : दक्षिण हरियाणा के प्रतिभाशाली युवाओं ने प्रत्येक क्षेत्र में मनवाया प्रतिभा का लोहा : लक्ष्मण यादव