Rewari News : डीएसपी बावल नरेंद्र सांगवान हुए सेवानिवृत्त, एसपी के मुख्य आतिथ्यि में विभाग ने दी बिदाई

0
313
DSP Bawal Narendra Sangwan retired
डीएसपी नरेंद्र सांगवान की सेवानिवृत्त पर स्मृति चिह्न प्रदान करते पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित व अन्य अधिकारीगण।

(Rewari News) रेवाड़ी। डीएसपी बावल नरेंद्र सांगवान की सेवानिवृत्ति पर वीरवार को शहर के एक निजी स्थान पर विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विदाई कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित मुख्य अतिथि रहे। एसपी ने उन्हें पगड़ी पहना व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर सेवानिवृत्त डीएसपी श्री रेंद्र सांगवान के परिजन भी मौजूद रहे।

डीएसपी ने 29 वर्ष 6 माह तक पुलिस विभाग में दी अपनी सेवाएं

पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने कहा कि डीएसपी नरेंद्र सांगवान लंबी अवधि तक पुलिस विभाग में लगन व तत्परता के साथ नौकरी करते हुए आम जनता की सेवा और बेहतरी के लिए कार्य करते रहे। जिसका नजीता यह है कि वह आज भी स्वस्थ और फिट है। डीएसपी नरेंद्र सांगवान ने सदैव अपने कार्यो के प्रति जवाबदेह रहकर अधीनस्थों को सहयोग व मार्गदर्शन देते हुए कर्तव्यनिष्ठ रहते हुए अनुशासन को बनाए रखा है।
इस अवसर पर नरेंद्र सांगवान ने अपने के अनुभव सांझा करते हुए बताया की पुलिस विभाग आमजन की सेवा करने का एक बेहतर जरिया है। सभी पुलिस अधिकारी उत्कृष्ट कानूनी कार्यवाही कर अपराधियों को सजा दिलाए और लोगों की मदद करें। इस दौरान सभी वक्ताओं ने उनके स्वस्थ जीवन की कामना की तथा पुलिस परिवार द्वारा उन्हें उपहार भेंट कर सम्मान पूर्वक विदा किया गया।
इस अवसर पर डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ रविन्द्र सिंह, डीएसपी सिटी पवन कुमार, डीएसपी कोसली विद्यानन्द, डीएसपी ट्रैफिक विनोद शंकर, डीएसपी बावल सुरेन्द्र श्योराण, डीएसपी जितेन्द्र कुमार, इंचार्ज शुरक्षा शाखा निरीक्षक सुरेश कुमार, रेवाड़ी बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट शमशेर सिंह सहित सभी थाना प्रबन्धक, सभी सीआईए ईन्चार्ज व कार्यालय पुलिस अधीक्षक के सभी ब्रांच ईन्चार्ज मौजूद रहे।