Rewari News : 8 ग्राम 22 मिलिग्राम हेरोइन सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

0
130
-Drug smuggler arrested with 8 grams 22 milligrams heroin
स्मैक के साथ दबोचा गया आरोपी पुलिस शिकंजे में।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख ओपी सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी कुमारी के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक गजेंद्र कुमार व अनिल कुमार के निर्देशन में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट रेवाड़ी ने हिमांशु उर्फ लाला निवासी गली नंबर दो, विजय नगर को नशीला पदार्थ स्मैक-हेरोइन सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए युनिट प्रभारी ने बताया कि मुख़बिर से सूचना मिलने के उपरांत तुरंत कार्रवाई करते हुए युनिट टीम द्वारा मौका पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र श्योराण डीएसपी बावल की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो 8 ग्राम 22f` मिली ग्राम स्मैक (हिरोइन) बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना मॉडल टाउन में एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया।  साथ ही आमजन से अपील की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री नंबर 90508.91508 पर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आपकी दी हुई सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी एवं सूचना देने वाले का नाम किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आकाश मार्ग से संजीवनी `fबूटी लाने के हैरतंगेज दृश्य ने उपस्तिथि को किया रोमांचित