Rewari News : साइक्लोथोन यात्रा को लेकर ‘नशा मुक्ति हरियाणा गीत’ लांच

0
72
‘Drug Free Haryana Song’ launched for Cyclothon Yatra
  • कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि ने किया गीत का विमोचन

(Rewari News) रेवाड़ी। सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के तत्वाधान में जन जागरूकता की मुहिम के तहत सोमवार को रेवाड़ी में कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि द्वारा ‘नशा मुक्ति हरियाणा गीत’ लांच किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नशे के विरुद्ध शुरू की गई मुहिम में रेवाड़ी जिला के भालखी माजरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रवक्ता सुधीर हरषु ने अपने गायन व लेखन से यह गीत तैयार किया है। कार्यवाहक डीसी ने गीत का विमोचन करते हुए इसे नशे के खिलाफ जन जागरूकता में अहम बताया।

कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा नशे के खिलाफ जिला हिसार से साइक्लोथान 2.0 यात्रा का आगाज किया गया है जो नशे के खिलाफ अपना संदेश देती हुई हरियाणा के प्रत्येक जिले से होकर गुजरेगी। ऐसे में यात्रा को सफल बनाने व युवाओं को प्रेरित करने हेतु गीत संगीत के द्वारा युवाओं को प्रेरणा देने का यह अनूठा कदम है। निश्चित तौर पर गीत के बोल भावनात्मक तौर पर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। गीत की लांचिंग के दौरान एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सब साइकिललिस्ट को ऊर्जावान रखने हेतु संपूर्ण यात्रा के साथ इस गीत को बजाया जाएगा।

यहां आपको बता दें कि गीत को रचित व स्वरबद्ध करने का कार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भालखी माजरा में कंप्यूटर विषय के पद पर कार्यरत प्रवक्ता सुधीर हरषु द्वारा किया गया है। गीत को संगीतबद्ध देवेंद्र माहौर द्वारा किया गया है । इस मौके पर कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि के साथ डीडीपीओ नरेन्द्र सारवान, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी रही।

Rewari News : जिला में आज से होगा पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ, 22 तक मनाया जाएगा