(Rewari News) रेवाड़ी। शहर के वार्ड संख्या 24 को मौहल्ला कुतुबपुर स्थित जाटव धर्मशाला में संविधान निर्माता डा.भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नई दिशा युवा मंच के संयोजक तथा रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के पुत्र एडवोकेट निशांत यादव रहे।
समारोह में पहुंचने पर आयोजकों की ओर से मुख्य अतिथि निशांत यादव को पगड़ी एवं फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम की की अध्यक्षता समाजसेवी चौधरी शीशपाल ने की, जबकि विशिष्ठ अतिथि भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भगवानदास रंगा रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि निशांत यादव ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन गरीबों व पिछड़ों को उनका हक दिलाने के लिए लगा दिया। उनका सपना था कि देश के प्रत्येक व्यक्ति को आगे बढऩे के समान अवसर मिलने चाहिए। उन्होंने देश को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान प्रदान किया। जिसमें सभी को समान अधिकार दिए गए हैं।इस मौके पर थानेदार ओमप्रकाश, पूर्व पार्षद महेश कुमार, रामुतार जाखड़, अजय रंगा, एडवोकेट मुकेश रंगा, दीपक राव, महिपाल जाटव, रमेश गार्ड, संजय प्रजापत, जितेंद्र गुगलिया, रामनिवास खेड़ी, संदीप जाटव, डा. सुनील तंवर, दीपेंद्र राव, सुरेंद्र राव, देवानंद, रघुबीर, एडवोकेट रणबीर, एडवोकेट दीपचंद यादव, उमराव सिंह, नंबरदार कपिल रंगा, जयसिंह, सतीश प्रजापत समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
प्रसाद वितरण किया गया।
Rewari News : समाजसेवी रमेश सचदेवा ने बावल में लगवाएं दो वाटर कूलर