Rewari News : डा. भीमराव अंबेडकर ने देश को दिया सर्वश्रेष्ठ संविधान : लक्ष्मण

0
131
Dr. Bhimrao Ambedkar gave the best constitution to the country Laxman
गांव बैरियावास में आयोजित समारोह में डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करते विधायक लक्ष्मण यादव व अन्य।
  • गांव बैरियावास में आयोजित डा. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में रेवाड़ी विधायक ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि भारत रत्न संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर ने देश को एक ऐसा संविधान प्रदान किया, जिसमें सभी वर्गों के उत्थान के समान अवसर प्रदान किए हैं। डा. अंबेडकर ने देश को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान देने का कार्य किया है। हमारे संविधान में सभी वर्गों के हित समाहित व सुरक्षित हैं।विधायक लक्ष्मण सिंह यादव रविवार को रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव बैरियावास में डा. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा आयोजित भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया।

डा. भीमराव अंबेडकर ने अपना सारा जीवन दबे-कुचले, गरीब, जरूरमंत, पिछड़ों को उनके अधिकार दिलाने में लगा दिया

इस मौके पर अपने संबोधन में रेवाड़ी विधायक श्री यादव ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने अपना सारा जीवन दबे-कुचले, गरीब, जरूरमंत, पिछड़ों को उनके अधिकार दिलाने में लगा दिया। उनका मानना था कि देश में सभी व्यक्ति को आगे बढऩे तथा विकास के समान अवसर प्रदान होने चाहिए। सभी को समानता का अधिकार उन्हीं की देन हैं। डा. अंबेडकर स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री, अधिवक्ता, समाज सुधारक तथा कुशल राजनीतिज्ञ थे। बचपन से ही मेधावी रहे डा. भीमराव अंबेडकर के नाम 32 ड्रिग्रियों का बड़ा कीर्तिमान भी है।

जिसके चलते देश के साथ-साथ विदेशों में भी भरपूर सम्मान प्राप्त था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार उनके दिखाए हुए मार्गों पर चलकर आमजन की सेवा को ध्येय मानकर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएँ क्रियान्वित कर रही है।रेवाड़ी विधायक ने सभी को 14 अप्रैल सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिसार में होने वाली जनसभा का निमंत्रण देते हुए कहा कि इस दिन प्रधानमंत्री प्रदेश को एयरपोर्ट का शुभारंभ करने के साथ-साथ रेवाड़ी को भी बाईपास की बड़ी सौगात प्रदान करेंगे।

इस मौके पर ग्राम पंचायत की ओर से विधायक को मांगपत्र भी सौंपा गया।इस मौके पर गांव बैरियावास के सरपंच चंद्रकांत, शहबाजपुर खालसा के सरपंच मनोज, माजरा गुरदास के सरपंच विक्रम, कालाका के सरपंच देवेंद्र, संगवाड़ी के सरपंच रामसिंह छावड़ी, हरदयाल, जेई जोगेंद्र, रतनलाल, किशनलाल, बस्तीराम, बीरसिंह छावड़ी, मंडल अध्यक्ष नवीन, राजेंद्र पटेल समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Gurugram News : महात्मा ज्योतिबा फुले व डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर शिक्षकों का किया सम्मान