Rewari News : डबल इंजन की सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में लगातार उठा रही कदम : लक्ष्मण यादव

0
180
Double engine government is continuously taking steps towards doubling the income of farmers Laxman Yadav
गांव गिंदोखर में आयोजित बाजरा उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक लक्ष्मण यादव।
  • कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से गांव गिंदोखर में बाजरा उत्सव का हुआ आयोजन

(Rewari News) रेवाड़ी। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से खाद्य एवं पोषण सुरक्षा-पोषक अनाज के तहत जिला स्तरीय बाजरा बाजरा उत्सव का आयोजन गांव गिंदोखर में किया गया। जिसमे रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान प्रगतिशील किसानों का सम्मान किया गया।
आयोजन में पहुंचने पर विधायक लक्ष्मण यादव का डीडीए जितेंदर सहरावत, एसडीओ डा. दीपक कुमार, टीए अनिल यादव, बीएओ अजीत सिंह, डीएचओ डा. मंदीप यादव, डा. प्रदीप यादव व कृषि विशेषज्ञ डा. बलबीर की अगुवाई का पगड़ी, शॉल व फूलमालाओं के साथ स्वागत किया।

इस अवसर पर मौजूद भारी संख्या में किसानों को संबोधित करते हुए विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में लगातार बड़े कदम उठा रही है। गत दिनों ही सरकार ने हरियाणा के किसानों की तमाम फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की घोषणा की है। जिसके चलते प्रदेशभर के किसानों में भारी खुशी का माहौल है।
उन्होंने कहा कि बाजरा इस क्षेत्र की प्रमुख फसलों में है।

पिछली सरकारों में जहां बाजरे की दुर्गति होती थी, वही बाजरा आज विदेशियों की थाली का जायजा बन चुका है

भाजपा सरकार से पूर्व बाजरे को कोई पूछने वाला नहीं था, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद न केवल किसानों को बाजरे को समर्थन मूल्य पर खरीदने का कार्य किया,अपितु किसान का एक-एक दाना खरीदा भी गया। इसके अलावा आज हमारे क्षेत्र का बाजरा विदेशों में भी अपना लोहा मनवा रहा है। पिछली सरकारों में जहां बाजरे की दुर्गति होती थी, वही बाजरा आज विदेशियों की थाली का जायजा बन चुका है। यह केवल और केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से ही संभव हो पाया है। उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों से भी आह्वान किया कि वह बाजरे की उन्नत किस्मों को ईजाद करें, ताकि किसानों को इसका भरपूर लाभ मिल सके।

विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि किसानों को औजारों व खाद-बीज पर सब्सिडी के अलावा बिजाई से लेकर एमएसपी पर फसलों की खरीद तक सरकार ने बेहतरीन व्यवस्था धरतीपुत्र को देने का कार्य किया है। प्रदेश का किसान भाजपा सरकार की नीतियों से पूरी तरह खुश है। मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों की सच्ची हितैषी साबित हुई है।

जिसका उदाहरण गत दिनों हुए विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिला है, जब किसानों ने लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार पर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान प्रगतिशील किसानों का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर प्रगतिशील किसान यशपाल खोला, सुरेश मास्टर, मास्टर राकेश कुमार समेत जिलेभर से पहुंचे काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।