(Rewari News) रेवाड़ी। गोल्डन लॉयनेस क्लब रेवाड़ी की और से सर्कुलर रोड़ स्थित विराट हॉस्पिटल में डॉक्टर्स-डे मनाया गया। क्लब की नवनियुक्त प्रधान उषा रुस्तगी की अघ्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने न केवल विभिन्न बीमारियों की जानकारी दी अपितु इनसे बचाव सम्बन्धी सावधानियां के बारे में भी बताया।
इस मौके पर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल सिंघला ने कहा कि गलत जीवनशैली के कारण ह्रदय रोग सम्बन्धी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि सही खानपान व व्यायाम को अपनाया जाए तो इस रोग में काफी कमी आ सकती है। उन्होंने कहा कि ह्रदय रोग से बचने के लिये अत्यधिक जल्दबाजी, चिंता व चिकनाई से दूरी बनाए रखना बहुत जरुरी है। महिला रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा मित्तल व डॉ रुचि सक्सेना ने महिलाओं में होने वाली बीमारियों व बचाव सम्बन्धी जानकारी दी।
डॉ सौम्या सक्सेना ने बढ़ते प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से अवगत कराया जबकि दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ कोमल यादव ने दांतो को स्वच्छ रखने पर बल दिया। क्लब की मेंटर डॉ तृप्ति भार्गव ने क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी । क्लब की प्रधान उषा रुस्तगी ने सभी चिकित्सकों एवम हॉस्पिटल के चैयरमैन अरविंद यादव, डॉ विराटवीर यादव, धर्मेन्द्र यादव व प्रताप यादव सहित सभी सदस्याओं का स्वागत किया। क्लब की और से सभी चिकित्सको को उपहार स्वरूप पौधे भी भेंट किये गए । क्लब सचिव प्रेरणा डाटा ने सभी का आभार जताया।
इस अवसर पर रजनी भार्गव, कुसुम शर्मा, संतोष गुप्ता, प्रमिला भार्गव, ललिता मित्तल, रत्ना गोयल, डॉ अनिता यादव, नलिनी यादव, गीता त्यागी, ललिता रानी इंचार्ज वन स्टॉप सेन्टर, मोनिका पंडिता, सरिता अग्रवाल, जयमाला शर्मा, अनुजा खुराना, निर्मल यादव, रीता भार्गव, पूनम शर्मा व कमल मखीजा आदि मौजूद थे।