Rewari News : लिंग आधारित भेदभाव एवं हिंसा को सहन ना करें, आगे आकर करें विरोध

0
81
Do not tolerate gender based discrimination and violence, come forward and protest
आईटीआई में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को जानकारी देते पुलिस अधिकारी।

(Rewari News) रेवाड़ी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवाड़ी में सोमवार को डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में लिंग आधारित हिंसा पर संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को बाल विवाह कानून, घरेलू हिंसा कानून, पॉक्सो एक्ट, महिला हेल्पलाइन नंबर, वन स्टॉप सेंटर, डायल 112, पुलिस हेल्पलाइन की जानकारी दी गई।

पुलिस विभाग की उपनिरीक्षक सुनीता कुमारी ने कहा कि लिंग आधारित भेदभाव एवं हिंसा को सहन ना करें, बल्कि उसका आगे आकर विरोध करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चों को अपने अधिकारों का ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में बच्चों के लिए कानूनी सेवा इकाई का गठन किया गया है। यह इकाई बच्चों के कानूनी अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य करती है। यह सुनिश्चित करती है कि बच्चों को सही और न्यायपूर्ण कानूनी सहायता मिले। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव, डीसीपीओ दीपिका यादव, प्राचार्य आईटीआई सुनील कुमार यादव, ललिता वन स्टॉप सेंटर संचालक, प्रमोद बागड़ी, तुषार कुमार सुपरवाईजर आदि मौजूद रहे।

Rewari News : सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही करें अधिकारी : डीसी