Rewari News : अपराधिक मामलों में नहीं बरते किसी भी तरह की लापरवाही : अशोक कुमार

0
171
पुलिस लाइन में अधिकारियों व कर्मियों की बैठक लेते आईजी साउथ रेंज अशोक कुमार।
  • आईजी साउथ रेंज ने पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ली समीक्षा बैठक

(Rewari News) रेवाड़ी। आईजी साउथ रेंज रेवाड़ी अशोक कुमार ने पुलिस लाईन में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ पहली समीक्षा बैठक की। बैठक में अपराध, कानून एवं व्यवस्था व अन्य मुद्दों से संबंधित विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में एसपी रेवाड़ी गौरव राजपुरोहित, डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ. रविन्द्र सिंह, डीएसपी सिटी रेवाड़ी पवन कुमार, डीएसपी बावल सुरेन्द्र श्योराण, डीएसपी ट्रैफिक विनोद शंकर सहित सभी थाना प्रबन्धक, सभी चौकी ईन्चार्ज, सभी सीआईए ईन्चार्ज व सभी ईन्चार्ज कार्यालय पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी मौजूद रहे।

गश्त में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए

आईजी साउथ रेंज रेवाड़ी अशोक कुमार ने सभी थाना प्रबंधक व अधिकारियों से उनके क्षेत्र में हो रहे अपराध की जानकारी प्राप्त की और अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस-पब्लिक संबंधों को बेहतर बनाकर तथा थाना एरिया में विभिन्न जगहों पर नाके व गश्त को प्रभावी ढंग से करके अपराध को रोका जा सकता है। गश्त में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपराधिक वारदात घटित होने पर सभी अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना करें तथा अपराधी की जल्द से जल्द धर पकड़ कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचाएं ताकि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास सुदृढ़ हो और वह सुरक्षित महसूस कर सकें।

थाने में आने वाले हर व्यक्ति की सुनवाई हो और उसकी शिकायत पर तुरंत निष्पक्ष एवं न्यायोचित कार्रवाई की जाए

पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जो केस काफी समय से पेंडिंग हैं, उनकी समीक्षा करें तथा उनमें देरी के कारण जानकार उसका तुरंत समाधान करें तथा 3 महीने, 6 महीने तथा 1 साल से अधिक वाले मामलों में त्वरित कार्रवाई करें। शिकायतकर्ता के साथ विनम्र व्यवहार किया जाए। थाने में आने वाले हर व्यक्ति की सुनवाई हो और उसकी शिकायत पर तुरंत निष्पक्ष एवं न्यायोचित कार्रवाई की जाए।

पीडि़त को उनके केस के बारे में सारी जानकारी दें। उनकी शिकायत दर्ज होने से लेकर के जब तक चालान पेश होता है पीडि़त के साथ खड़े रहे तथा उन्हें मामले की सारी जानकारी स्पष्ट पूर्ण तरीके से दें तथा किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरतें। हत्या, दुष्कर्म, लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराधों में अपराधियों के खिलाफ तुरंत एक्शन ले तथा संदिग्ध मामलों में थाना व चौकी प्रभारी अपने उच्च अधिकारियों को तुरंत सूचित करें।

उन्होंने आपराधिक आंकड़ों के साथ-साथ स्थानीय एवं विशेष प्रावधानों के तहत आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम करना, लंबित उदघोषित अपराधी, बेल जंपर, मोस्ट वांटेड तथा आपराधिक गिरोह में शामिल दोषियों की धरपकड़ के लिए की गई कार्रवाई, मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दोषियों की संपत्ति को अटैच करने की कार्रवाई, दर्ज आपराधिक मामलों की जांच पड़ताल की कार्रवाई, चिन्हित अपराधों की रोकथाम के लिए निगरानी, मादक एवं नशीले पदार्थों, जुआ सट्टा, अवैध शराब की तस्करी तथा अवैध असला को पकडऩे के लिए चलाए गए विशेष अभियान के दौरान की गई कार्रवाई की समीक्षा की तथा अपराध की दृष्टि से संवेदनशील एरिया में पुलिस की मौजूदगी एवं निगरानी इत्यादि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

आईजी साउथ रेंज ने बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि अनुसंधान के दौरान मामलें की हर पहलू से जांच करे। अपराधियों की धरपकड़ के अतिरिक्त कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व अन्य सामान्य ड्यूटियों के दौरान भी आधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया जाए।

नाकाबन्दी के दौरान वाहनों की गहनता से जांच की जाए। उन्होंने कहा कि संगीन किस्म के अपराधों से जुड़ी शिकायतों की गहनता से जांच करके त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अपराध की रोकथाम के लिए निरंतर गश्त करें। दुष्चरित्र एवं असामाजिक शरारती तत्वों पर निगरानी रखे तथा उनके खिलाफ निवारक कार्यवाही करें। आदतन अपराधियों व उनके सहयोगियों को जो जेल से बाहर आए उन पर निगाह रखी जाए। सभी थाना प्रबंधकों, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने एरिया के सभी बदमाशों-अपराधियों के संबंध में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर से किया आईजी का स्वागत 

आईजी साउथ रेंज अशोक कुमार के जिला पुलिस लाइन में आगमन पर पुलिस लाइन परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एसपी रेवाड़ी गौरव राजपुरोहित तथा सभी डीएसपी ने साउथ रेंज आईजी का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें : The 2025 TVS Ronin is here : आपको जो कुछ भी जानना चाहिए