- यातायात पुलिस ने धारुहेड़ा व बनीपुर चौक पर आमजन को यातायत नियमों के प्रति किया जागरुक
(Rewari News) रेवाड़ी। यातायात पुलिस द्वारा सडक सुरक्षा माह के अंतर्गत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जिला के विभिन्न इलाकों में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत रविवार को यातायात पुलिस द्वारा बस स्टेंड धारूहेड़ा व बनीपुर चौक पर यातायात नियमों बारे जागरूकता अभियान चलाया गया।इस अभियान के दौरान यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों व आमजन को यातायात नियमों की पालना करने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने, रॉन्ग साईड ड्राइविंग न करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने, नशीले पदार्थ और बीड़ी, सिगरेट का प्रयोग न करने के साथ ही नाबालिग बच्चों को टू और फोर व्हीलर गाड़ी न चलाने बारे जागरूक किया गया।
यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार ने कहा कि अधिकांश सडक़ हादसे चालक की गलती से होते हैं
जागरूकता अभियान के दौरान यातायात पुलिस द्वारा सभी मौजूद चालकों व आमजन को नशे के दुष्प्रभाव व खेलों में भागीदारी बारे भी जागरुक किया गया। यातायात पुलिस द्वारा इस प्रकार के जागरूकता अभियान चलाकर सडक़ों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार ने कहा कि अधिकांश सडक़ हादसे चालक की गलती से होते हैं।
इसलिए वाहन चलाते समय रोंगटर्न, ओवरस्पीड, रैश ड्राइविंग आदि पर कंट्रोल रखें। धुंध में लो बीम में गाड़ी चलाएं, रोड के बीच में अपने वाहन को कभी भी ना रोके, वाहन को मोड़ते समय हमेशा इंडिकेटर का प्रयोग करें, तेज आवाज में गाड़ी के अंदर संगीत न बजाएं, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाए, रात के समय रिफ्लेक्टर टेप लगाएं, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि सडक़ हादसों से बचने के लिए मार्ग पर चलते समय यातायात नियमों का सही से पालन करने पर विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
Rewari News : युवा दिवस पर विधायक लक्ष्मण यादव ने जि़ले के आठ गांवों में किया इनडोर जिम का उदघाटन