Rewari News : डीएमएस ने सीहा स्कूल का निरीक्षण कर विभागीय गतिविधियों का लिया जायजा

0
101
DMS inspected Siha school and reviewed the departmental activities
सीहा स्कूल में निरीक्षण के दौरान सेट परीक्षाओं का जायजा लेते डीएमएस रेवाड़ी।

(Rewari News) रेवाड़ी।  जिला गणित विशेषज्ञ डीएमएस अशोक नामवाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीहा का निरीक्षण किया तथा विद्यालय की विभागीय गतिविधियों का जायजा लिया। विद्यालय के स्टाफ  सचिव यशपाल आर्य ने बताया कि इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में चल रही मासिक मूल्यांकन (सेट) परीक्षाओं, एनएमएमएस प्रारूप, ई-अधिगम, सांस्कृतिक उत्सव, निपुण अभियान, बुनियाद कार्यक्रम, सुपर हंड्रेड तथा उड़ान से जुड़ी हुई गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान प्राचार्य सत्यवीर नाहडिय़ा ने उन्हें विद्यालय की सदन प्रकिया, वॉल मैगजीन, डॉ सीवी रमन साइंस क्लब, कानूनी साक्षरता क्लब, मेजर ध्यानचंद खेल क्लब, बालिका मंच, योग क्लब की बहुआयामी रचनात्मक गतिविधियों की जानकारी भी दी। श्री नामवाल ने ई-अधिगम तथा एनएमएमएस से जुड़ी तकनीकी दिक्कतों को दूर करने की जानकारी संबंधित प्रभारियों को दी तथा विद्यार्थियों को सभी गतिविधियों में बढ़ चढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

 

 

यह भी पढ़ें: Bhiwani News :  लोहारू क्षेत्र में 40 एमएम बरसात, लोहारू में बरसात के बाद लबालब हुए सभी मुख्य मार्ग