Rewari News : दिवाली बासठ की वीडियो एल्बम रिलीज़

0
96
Diwali baasath video album release
वीडियो एल्बम रिलीज करते संगठन पदाधिकारी व साहित्यकारगण।

(Rewari News) रेवाड़ी। भारत-चीन के बीच 18 नवंबर,1962 को हुए रेजांगला युद्ध की शहादत को चिरस्थायी एवं प्रेरणापुंज बनाने के उद्देश्य से श्रीजी एंटरटेनमेंट द्वारा साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा की संगीत एल्बम दिवाली बासठ की का वीडियो वर्जन रेजांगला दिवस की पूर्व संध्या पर रिलीज़ किया गया। इस शौर्यगाथा में आल्हा के माध्यम से इस शहादत का मार्मिक वर्णन किया गया है, जिसे जाने-माने गायक मुकेश वर्मा ने स्वर एवं संगीत दिया है।

श्रीजी एंटरटेनमेंट के संयोजक ऋषि सिंहल ने बताया कि करीब एक घंटे की संबंधित संगीत एल्बम का चार भागों में वीडियो वर्जन बनाया जा रहा है, जिसका आज तीसरा भाग लोकार्पित किया गया है। खूबराम सैनी के निर्देशन में बने भाग-3 का वीडियो संपादन सत्या सैनी व दिव्यांश जैन ने किया है तथा वीडियो में रंगमंच कलाकार रविन्द्र दिखाई देंगे।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष साहित्यकार प्रो. रमेशचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में रेजांगला शौर्य समिति के महासचिव नरेश चौहान, मित्रम के निदेशक व हिंदी गज़़लकार विपिन सुनेजा, राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष मुकुट अग्रवाल तथा संबंधित शौर्यगाथा के रचनाकार साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Rewari News : पीतल नगरी का कायालपट करने को किए जाएंगे हर संभव कार्य : लक्ष्मण यादव

यह भी पढ़ें : Morni News : टूरिज्म विभाग की अनदेखी और ठेकेदार पर मेहरबानी