Rewari News : प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला वालीबॉल टीम का हुआ चयन

0
140
District volleyball team selected for state level competition
जिला वालीबॉल टीम के चुने गए खिलाडिय़ों के साथ संघ के पदाधिकारी।

(Rewari News) रेवाड़ी। वालीबॉल एसोसिएशन हरियाणा के बैनर तले सिरसा के जेसीडी विद्यापीठ में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय 44वीं सीनियर प्रदेश स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गुरुवार को रेवाड़ी जिले की टीम का चयन किया गया। जिला वॉलीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने टीम का चयन कर खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।जिला वालीबॉल संघ के वाइस प्रेजिडेंट एडवोकेट निशांत यादव ने बताया कि करावरा मानकपुर स्थित खेल नर्सरी ग्लैक्सी इंटरनेशन में हुई एसोसिएशन की बैठक के दौरान जिले की टीम का चयन किया गया।

उन्होंने बताया कि रेवाड़ी जिले की टीम से राहुल, चेतन, ब्रह्मप्रकाश, रिंकु, राकेश चंद्र, पिंटू, आर्यन, अंकित, रोहित भारद्वाज, गोपाल सिंह राणा, आशीष व धर्मेद्र कुमार का चयन किया गया है। यह सभी खिलाड़ी 27 से 29 दिसंबर तक सिरसा में होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। संघ के सभी पदाधिकारियों ने चयनित टीम को शुभकामनाएं भी दी।इस मौके पर संघ कोषाध्यक्ष गौरव देशवाल, सचिव युधिष्ठिर कोच, सहायक सचिव अनुराधा, पवन कोच, सुरेंद्र, कोच कार्तिक तंवर समेत सभी संघ पदाधिकारी मौजूद रहे।

Rewari News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विरोध में सडक़ों पर उतरे विभिन्न संगठन