(Rewari News) रेवाड़ी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी द्वारा रेवाड़ी की जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव को वर्ष 2024-25 के दौरान प्रारम्भिक बाल्यकाल शिक्षा और देखभाल, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना तथा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के अन्तर्गत उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और अनुकरणीय योगदान के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रदेश भर में केवल दो जिला कार्यक्रम अधिकारियों को यह सम्मान मिला है।
पंचकुला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा उनके जीवन में उनकी माता का बहुत योगदान है तथा नारी का सम्मान हमारी संस्कृति है । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव व महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी के साथ सेल्फी भी ली। शालू यादव को इससे पूर्व भी राज्य स्तरीय सम्मान महामहिम राज्यपाल हरियाणा द्वारा वर्ष 2019 में तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा वर्ष 2017 में प्राप्त हो चुका है। जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव ने बताया कि जिला रेवाड़ी में स्कूल पूर्व शिक्षा जिसमे सभी प्ले स्कूल आंगनवाड़ी केंद्र में प्रतिदिन रॉकेट लर्निंग एवं प्रथम एनजीओ के सहयोग से थीम आधारित गतिविधियां संचालित की जाती है।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत अभी तक जिले में पूरे प्रदेश में सबसे ज़्यादा महिलाओं को मातृत्व लाभ दिया गया है
जिसमे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बच्चों के माता-पिता को वर्कशीट के माध्यम से अवगत कराते हुए बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए उनके विकास में सहयोग किया जाता है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत अभी तक जिले में पूरे प्रदेश में सबसे ज़्यादा महिलाओं को मातृत्व लाभ दिया गया है। आपकी बेटी हमारी बेटी योजना में भी पूरे प्रदेश में जिले में सबसे अधिक लड़कियो को डीबीटी के माध्यम से 21000 रुपए की राशी प्रदान की गई है । यह हरियाणा राज्य में 3 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम किया जा रहा है।
शालू यादव ने प्रदेश स्तर मिले सम्मान पर बताया कि इस सम्मान में उनके विभाग के उच्च अधिकारियों, जिसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, महानिदेशक मोनिका मलिक, जिला उपायुक्त रेवाड़ी तथा अतिरिक्त जिला उपायुक्त रेवाड़ी से प्राप्त मार्गदर्शन की अहम भूमिका रही है तथा उन्होने इस प्रशंसा पत्र की प्राप्ति पर उन्होंने अपने कार्यालय के समस्त कर्मचारियोंए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व रॉकेट लर्निंग एनजीओए प्रथम एनजीओ तथा जिले की निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सहयोग को सराहा है।
Rewari News : ‘गुलाल-ए-ज़ायका’ में दिखा रंगों व स्वाद का अनुठा संगम