- कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ‘सुशासन दिवस’ कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि करेंगे शिरकत
(Rewari News) रेवाड़ी। एडीसी अनुपमा अंजलि ने लघु सचिवालय के सभागार में बुधवार 25 दिसंबर को जिला स्तरीय सुशासन दिवस मनाने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारियां को पूरा करने के लिए अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। उन्होंने विभागों के अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठïा व ईमानदारी से करने के निर्देश दिए।
एडीसी ने बताया कि 25 दिसंबर को रेवाड़ी जिला मुख्यालय स्थित बाल भवन में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के राजस्व, आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
इस अवसर पर जिला गुरूग्राम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम का प्रसाारण भी दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को कार्यक्रम से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां व प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सुशासन दिवस मनाने के लिए जिला स्तरीय कमेटी बनाई गई है। सुशासन से संबंधित बेहतरीन काम करने अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें नकद पुरस्कार और ट्राफी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार के तौर पर 31 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 21 हजार रूपए और तृतीय पुरस्कार पाने वाले को 11 हजार रूपए के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव, एसडीएम बावल उदय सिंह, सीटीएम प्रीति रावत, सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
Rewari News : समाधान शिविर में आने वाली हर शिकायत का प्राथमिकता से किया जा रहा निवारण