Rewari News : आज बाल भवन में मनाया जाएगा जिला स्तरीय ‘सुशासन दिवस’

0
161
District level ‘Good Governance Day’ will be celebrated in Bal Bhavan today
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल।
  • कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ‘सुशासन दिवस’ कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि करेंगे शिरकत
  • सुशासन की दिशा में बेहतरीन काम करने अधिकारियों व कर्मचारियों को किया जाएगा सम्मानित

(Rewari News) रेवाड़ी। एडीसी अनुपमा अंजलि ने बताया कि बुधवार 25 दिसंबर को रेवाड़ी जिला मुख्यालय स्थित बाल भवन में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के राजस्व, आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर जिला गुरूग्राम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम का प्रसाारण भी दिखाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागों की ओर से आवश्यक तैयारियां व प्रबंध सुनिश्चित कर लिए गए हैं।अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सुशासन दिवस के अवसर पर सुशासन की दिशा में उत्कृष्टï व बेहतरीन काम करने अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें नकद पुरस्कार और ट्राफी को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार के तौर पर 31 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 21 हजार रूपए और तृतीय पुरस्कार पाने वाले को 11 हजार रूपए के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।

Rewari News : मुख्यमंत्री आज कोसली में ‘धन्यवाद कार्यक्रम’ को करेंगे संबोधित