(Rewari News) रेवाड़ी। राष्ट्रीय व्यापार सेवा संघ जिला रेवाड़ी के प्रधान दीपेश भार्गव की अध्यक्षता में हुई बैठक में संघ की जिला कार्यकारिणी गठित की गई।बैठक में जिला महासचिव दिनेश कपूर व रवि आहूजा, उपाध्यक्ष सतीश पारीक, जितेंद्र अग्रवाल, सौरव भार्गव, अभिषेक गुप्ता व दिलीप कालड़ा, सचिव विनोद अरोड़ा, नितिन अग्रवाल, महेंद्र, कमल सचदेवा व यीशु मक्कड़, सह सचिव संजय गुप्ता, संजय अग्रवाल, देवेंद्र कुमार, लव खरबंदा व रवि सैनी तथा कोषाध्यक्ष दिनेश रस्तोगी को बनाया गया।
इस मौके पर संघ प्रधान दीपेश भार्गव ने कहा कि जिले में लगभग 50 ट्रेड एसोसिएशन बनी हुई है। जो छोटे-छोटे टुकड़ों में बंटी होने के कारण अपनी बात सरकार तक नहीं पहुंच पाती। राष्ट्रीय व्यापार सेवा संघ सभी ट्रेड एसोसिएशन को एक छत के नीचे लाकर उन सभी की समस्याओं को जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर समाधान कराएगा। उन्होंने कहा की रेवाड़ी जिले के प्रमुख बाजार मोती चौक का रोड टूटा हुआ है।
जो अग्रसेन चौक से लेकर काठ मंडी तथा रेलवे रोड तक सरकार ने टाइल का रोड मंजूर किया हुआ था, लेकिन 10 दिन पहले नगर परिषद ने सीसी रोड का एस्टीमेट बनाकर चंडीगढ़ भेज दिया है। राष्ट्रीय व्यापार सेवा संघ ने इस मामले को लेकर नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव को ज्ञापन सौंपा था। इसके अलावा गोकल गेट पर बने सुलभ शौचालय की हालत खस्ता है, उन्हें तोडक़र आधुनिक तरीके से बनाया जाए। बंजारों की रौनक ऑनलाइन की वजह से समाप्त होती जा रही है। संघ सरकार का ध्यान इस ओर दिलाना चाहती है, ताकि कुछ ऐसा हो जिससे मध्यम वर्गीय व्यापारी अपना गुजारा कर सके। साथ ही जीएसटी का भी सरलीकरण हो, क्योंकि जीएसटी में काफी दिक्कतें आ रही है। इस मौके पर संघ के प्रदेश महासचिव सुरेंद्र वशिष्ठ व प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी जतिन अग्रवाल भी मौजूद रहे।