Rewari News : जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना केन्द्र का दौरा कर व्यवस्थाओं को जांचा

0
106
District Election Officer visited the counting center and checked the arrangements.
मतगणना केन्द्रो का दौरा करते जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा तथा पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा तथा पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने सोमवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-18 तथा जैन स्कूल का दौरा कर मतगणना के लिए किए गए प्रबन्धों की समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक चीज को बारीकी से देखा और सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बताया कि बावल, कोसली तथा रेवाडी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई गई है। इन टेबल पर एक माइक्रो ऑंब्जर्वर, एक काउंटिग सुपरवाईजर तथा दो काउंटिग सहायक रहेंगे। इनके अतिरिक्त 1 टेबल अधिकारियों के लिए तथा 4 टेबल रिजर्व रखीं गई है। पोस्टल बैलेट की गणना के लिए बावल तथा रेवाडी में 6-6 तथा कोसली में 9 टेबल लगाई गई हैं।

इसके अलावा 2-2 टेबल रिजर्व में रहेंगी। बावल विधानसभा की मतगणना का कार्य 19 राउंड, कोसली विधानसभा में 20 राउंड तथा रेवाडी विधानसभा में 19 राउंड में फाईनल नतीजे आने की सम्भावना है। गौरतलब है कि ईवीएम मशीन को वीवीपैट सहित पूर्ण सुरक्षात्मक तरीके से स्ट्रांग रूम में रखा गया है। ईवीएम व वीवीपैट की निगरानी के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। सीसीटीवी से 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है। स्ट्रांग रूम में तीन घेरे में फुल प्रूफ सुरक्षा की जा रही है। इसके अलावा डीएसपी रैंक और सिविल डिपार्टमेंट की तरफ से गजेटेड ऑफिसर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगाए गए हैं। स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी भी लगाए गए हैं।इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह, एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Rewari News : मतगणना के दौरान पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए रेंडमाइजेशन महत्वपूर्ण प्रक्रिया