Rewari News : जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने किया मतगणना केंद्रों का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

0
141
District Election Officer Abhishek Meena inspected the counting centers and took stock of the arrangements.
विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला में बनाए जाने वाले मतगणना केंद्रों का निरीक्षण करते जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह स्वतंत्र, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने के लिए डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने गुरूवार को संबंधित अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र बावल व रेवाड़ी के लिए रेवाड़ी के सेक्टर 18 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय व विधानसभा क्षेत्र कोसली के लिए जैन पब्लिक स्कूल रेवाड़ी में बनाए जाने वाले मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभा आम चुनाव में ड्यूटी पर लगाए गए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मतदान केंद्रों पर हाई लेवल अलर्टनेस बनाए रखें और मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें।

अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना केंद्र न करने पाए प्रवेश : डीसी

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य प्रबंधों का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि संबंधित आरओ व सुरक्षा अधिकारी सुनिश्चित करे कि मतगणना केंद्र बिना अनुमति और वैध पास के कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं करने पाए। उन्होंने सभी आरओ को निर्देश दिए कि मतगणना केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की निरन्तर मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि 4 अक्टूबर को मतगणना के दिन मतगणना केंद्र में कोई भी व्यक्ति मोबाइल अंदर लेकर न आने पाए।

पोलिंग पार्टियों को सामान देने व जमा करवाते समय विशेष सावधानी बरतें :

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर पोलिंग पार्टियों को चुनाव से संबंधित सामग्री देना व वापस जमा कराना महत्वपूर्ण व जिम्मेदारी का कार्य है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी व सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए जरुरी है कि चुनाव प्रक्रिया के निर्धारित नियमों व जानकारियों के बारे में अधिकारी-कर्मचारी का प्रशिक्षित होना बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतांत्रिक प्रणाली का एक महत्वपूर्ण अंग है। निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने में पोलिंग पार्टी की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होगी। इसलिए वे मतदान से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को अच्छी प्रकार से समझें और सभी नियमों की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। अगर किसी भी पोलिंग पार्टी को चुनाव के समय कोई दिक्कत आती है तो संबंधित कर्मचारी मुस्तैदी के साथ समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करे।

डीसी ने कहा कि 30 सितंबर को पोलिंग पार्टियों को सामान वितरण व पहली अक्टूबर को मतदान उपरांत पोलिंग पार्टियां से सामान जमा करवाने के लिए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी कर्मचारी व अधिकारी अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी निष्ठïा व ईमानदारी से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह कार्य चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार व्यवस्थित ढंग से होना चाहिए। इसके लिए ड्यूटी पर नियुक्त प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी जिम्मेवार हैं।इस अवसर पर एसडीएम एवं आरओ बावल उदय सिंह, सीईओ जिला परिषद रेवाड़ी विकास यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।