Rewari News : आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है जिला प्रशासन : एडीसी

0
100
District administration is committed to solving the problems of the common people ADC
समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनतीं एडीसी अनुपमा अंजलि।
  • अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने समाधान शिविर में आई शिकायतों का किया समाधान

(Rewari News) रेवाड़ी। एडीसी अनुपमा अंजलि ने कहा कि जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं को सुलझाने और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जिला के लोगों की सुविधा के लिए उनकी शिकायतों का निदान प्रत्येक कार्य दिवस पर समाधान शिविर के माध्यम से किया जा रहा है।

बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने आमजन की शिकायतें सुनते हुए उनका समाधान किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन आमजन की समस्या को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर उनका निदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। यह समाधान शिविर न केवल जिला स्तर अपितु उपमंडल स्तर पर स्थित लघु सचिवालयों तथा खंड कार्यालयों पर भी आयोजित किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य केवल समस्याओं को सुनना नहीं है, बल्कि उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान भी सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों की नियमित अंतराल में समीक्षा की जाएगी, ताकि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। समाधान शिविर में सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।