(Rewari News) रेवाड़ी। गांव बटोड़ी व बास में भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री रामपाल यादव ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने पिछले 43 वर्षों के संघ तथा पार्टी के प्रति समर्पण व सेवा भाव से किए कार्यों पर चर्चा की।इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि रामकिशन, पूर्व सरपंच हकीकत राय, पूर्व मुख्य अध्यापक प्रताप सिंह, बलवंत सिंह, युवा जगबीर ने संयुक्त रूप से कहा कि इस क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए योग्य उम्मीदवार की आवश्यकता है। हम सभी लोग मिलकर आने वाले चुनाव को लड़ेंगे।

पूर्व कप्तान जयराम शर्मा, शहजाद सिंह, महावीर सिंह, धर्म सिंह, शेर सिंह आदि ने कहा कि रामपाल यादव ने हमेशा ही गांव व इलाके के हित की लड़ाई लड़ी है। ये चुनाव प्रत्येक गांववासी का चुनाव होगा। गांव से हर व्यक्ति अपनी रिश्तेदारियों में संपर्क कर सहयोगए समर्थन के साथ वोट की अपील भी करेंगे। यदि पार्टी ने पुराने व अनुभवी कार्यकर्ता को टिकट दिया तो भाजपा की झोली में कोसली सीट को डालने का काम करेंगे। किंतु यदि किसी कारणवश पार्टी ने 43 वर्षों से मेहनती कार्यकर्ता की अनदेखी की तो पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

गांव बास में पूर्व सरपंचों, मौजिज़ लोगों व युवाओं में पगड़ी एवम स्मृति चिन्ह देकर रामपाल यादव का स्वागत किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बास और बटोड़ी गांव की पंचायतें बेशक अलग हों, लेकिन भाईचारा आज भी कायम है। बास सरपंच जितेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच लखीराम, मनोज कुमार, पूर्व पंच लाल सिंह, नरेंद्र सिंह, अमित कुमार आदि ने कहा कि बटोड़ी वाले हमारे बड़े भाई हैं, हम उनके साथ हैं। कार्यक्रम का संचालन सुरेश यादव बटोड़ी ने किया।