Rewari News : महाराजा अग्रसेन पीठ की उपलब्धियों एवं आगामी कार्यक्रमों पर की चर्चा

0
157
Discussion on the achievements and upcoming programs of Maharaja Agrasen Peeth
आीजीयु में मेधावी छात्राओं को सम्मानित करते कुलसचिव एवं अतिथिगण।
  • आईजीयु में महाराजा अग्रसेन पीठ एडवाइजरी कमेटी सदस्यों ने निर्माणाधीन यज्ञशाला का किया अवलोकन

(Rewari News)रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में महाराजा अग्रसेन पीठ के अंतर्गत निर्माणाधीन यज्ञशाला का कुलसचिव एवं एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों द्वारा अवलोकन किया गया। साथ ही एडवाइजरी बोर्ड की बैठक भी की गई। कमेटी सदस्यों दुर्गा दत्त गोयल, ब्रिज लाल गोयल, रिपुदमन गुप्ता, मुकेश कुमार, अशोक सोमानी, डीपी गर्ग ने कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह के साथ मिलकर यज्ञशाला के निर्माण के आगे के एक्शन प्लान को तैयार किया।

बैठक में इंटरेक्शन के दौरान पीठ की उपलब्धियां, ऑनगोइंग प्रोजेक्ट्स एवं आगे की कार्यशैली एवं कार्यक्रमों की चर्चा की गई

बैठक में इंटरेक्शन के दौरान पीठ की उपलब्धियां, ऑनगोइंग प्रोजेक्ट्स एवं आगे की कार्यशैली एवं कार्यक्रमों की चर्चा की गई। कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने विश्वविद्यालय में बन रही यज्ञशाला कम मल्टीपरपज स्टेज की भविष्य में उपयोगिता के बारे में कहा कि इस तरीके के सामाजिक एवं धार्मिक कार्य मनुष्य के मन में सकारात्मक सोच पैदा करने के लिए अति आवश्यक हैं और समाज को पतन होने से बचाती हैं।इस अवसर पर कुलसचिव एवं अन्य उपस्थित मेहमानों ने राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले भूगोल के विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।

छात्राओं रीमा, ज्योति, रितु एवं स्नेहलता ने गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा आयोजित रिसोर्स टेक्नोलॉजी एंड क्लाइमेट ए जियो- सस्टेनेबल विजन फॉर विकसित भारत : 2047 विषय पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। इसके उपरांत भूगोल विभाग की छात्रा रीमा, ज्योति, दिव्या ने हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा एसोसिएशन ऑफ़ पंजाब ज्योग्राफर के तत्वावधान में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया।

जिसमें इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय की छात्राएं द्वितीय स्थान पर रही। इन छात्राओं ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी भाग लिया। जिसमें हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश एवं चंडीगढ़ से संबंधित विश्वविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया।इस अवसर पर भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. विपिन कुमार, फार्मेसी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुनील कुमार, वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अदिति शर्मा, महाराजा अग्रसेन पीठ इंचार्ज डॉ. ममता अग्रवाल, डॉ. सुशांत यादव, एक्सईएन एस.के. यादव, जेई अनिल नैन उपस्थित रहे।

Rewari News : मुख्यमंत्री की अंत्योदय योजनाएं तथा पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाना प्राथमिकता : डा. खोला