(Rewari News) रेवाड़ी। भाजपा जिला कार्यालय में सक्रिय सदस्यता अभियान को लेकर बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष डा. वन्दना पोपली की अध्यक्षता में किया। बैठक में सदस्यता अभियान के प्रदेश सह संयोजक यतेन्द्र यादव भी मौजूद रहे। बैठक में जिला के पदाधिकारियों के साथ सक्रिय सदस्य बनाने की रणनीति पर चर्चा की।
जिला अध्यक्ष डा. वन्दना पोपली ने बताया कि पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चल रहा है, जिसके तहत प्राथमिक सदस्य बनाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि अब प्राथमिक सदस्य बनाने के साथ सक्रिय सदस्य बनाने का कार्य भी शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि सक्रिय सदस्य अभियान को सफल बनाने के लिए इस अभियान के रेवाड़ी जिला संयोजक सुनील ग्रोवर, जिला सहसंयोजक एडवोकेट नितेश अग्रवाल व एडवोकेट प्रवीण शर्मा को बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि रेवाड़ी विधानसभा संयोजक हिमांशु पालीवाल, बावल विधानसभा संयोजक नीतू चौधरी व कोसली विधानसभा संयोजक सरदार सिंह बहाला को बनाया गया है। रेवाड़ी विधानसभा सहसंयोजक महेश यादव व देवराज दामोदर, बावल विधानसभा सहसंयोजक अरूण तंवर व मीरसिंह, कोसली विधानसभा सहसंयोजक गजराज सिंह व रूपेश को बनाया गया है तथा मंडल संयोजकों की जिम्मेदारी राजीव आहूजा, राजबीर पटेल, चंद्रभान, रमेश सिंह, निहाल सिंह, जयभगवान, गोपीराम, देवदत्त शर्मा, ओमप्रकाश, कृष्ण को दी गई है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि ये सभी लोग मिलकर जिन लोगों ने प्राथमिक सदस्यता ले ली है, उन्हें सभी मापदंडों को पूरा करने के पश्चात सक्रिय सदस्यता दिलावाने का कार्य करेंगे।
Rewari News : विकलांग एवं मूक बधिर बच्चों के लिए कार्य कर रही संस्थाएं बधाई की पात्र : लक्ष्मण यादव
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए एम्स के बाहर के हालात लोगों से…
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना…
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…
राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी Delhi Weather Update (आज समाज),…
आमरण अनशन खत्म करके लेंगे मेडिकल असिस्टेंट, केंद्रीय टीम से मुलाकात के बाद लिया फैसला…