(Rewari News) रेवाड़ी। आगामी 12 जनवरी को होने वाले दूसरे सुखमनी साहब के पाठ को लेकर विभिन्न प्रबंधों पर चर्चा के लिए जेल रोड़ स्थित पंजाबी भवन में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष सचिन मलिक ने विभिन्न समिति सदस्यों से इस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।अध्यक्ष ने बताया कि सुबह 10 बजे पाठ का आयोजन किया जाएगा तथा पाठ के बाद भंड़ारा आयोजित कया जाएगा। इस पाठ का आयोजन कनिहा सेवा दल द्वारा किया जाएगा। ओमप्रकाश खुराना, गुरमुख अनेजा व संजय गेरा की टीम सभी गुरुद्वारा की संगत को आमंत्रित करेगी। सचिन मलिक ने समाज के सदस्यों से इस आयोजन में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने का आग्रह किया।
इस बैठक में पंजाबी समाज के सचिव नरेंद्र बत्रा, नरेश कालरा, भीम मखीजा, गोबिंद मनोचा, जवाहर गांधी, रोहित बत्रा, भीमसेन गुलाटी, रमेश बठला, सुरेश मेहंदीरत्ता, वेदप्रकाश कथूरिया, संजय सहगल, विशाल चक्रवर्ती, दीपक कुमार, बोधराज चुग, मोहन लाल तनेजा, महेंद्र पुनियानी, रवि ठकराल, मोहन तनेजा, दौलत चुग, घनशाम कथूरिया, दीपक वधावन, परमप्रीत कालरा, रविंदर कुमार, पुनीत अदलखा, अमीर चंद आहूजा, डा. नवीन अदलखा और समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Panipat News : जनसेवा दल ने 350 जरूरतमंदों को मासिक राशन वितरण किया