Rewari News : 22 जुलाई को होने वाली बृजमंडल यात्रा की तैयारियों पर की चर्चा

0
120
Discussion on preparations for Brijmandal Yatra to be held on 22nd July
नई अनाज मंडी स्थित शिव मंदिर में हुई बैठक में मौजूद विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी।

(Rewari News रेवाड़ी। आगामी 22 जुलाई को ब्रजमण्डल धार्मिक यात्रा को लेकर सन्त समाज की अगुवाई में हिन्दू एवं धार्मिक संघठनो की बैठक का आयोजन शिव मंदिर नई अनाज मंडी में बाबा भूरानंद बगीची के महंत बृजेंद्र पुरी महाराज की अध्यक्षथा में आयोजित की गई।

इस मौके पर महंत बृजेंद्र पुरी ने बताया कि यह सभा हिन्दू समाज के नेतृत्व में रखी गई है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रजमंडल यात्रा को और अधिक भव्य तरीके से हिंदू समाज पूरा करेगा। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने बताया कि इस यात्रा की शुरुआत बजरंग दल ने की थी लेकिन बाद में संगठन ने इस यात्रा को समाज को सौंप दिया था। जिसके कारण यह यात्रा अब हिंदू समाज के द्वारा निकाली जाती है।

जिला मंत्री राजकुमार यादव ने उदाहरण देते हुए कहा है कि पूर्व में जब अमरनाथ यात्रा प्रारंभ हुई थी तब वहां की स्थिति सुरक्षा को लेकर गंभीर थी, परंतु हिंदू समाज ने बहादुरी से उसका सामना करते हुए यात्रा को जारी रखा जिसके परिणाम स्वरुप अब उस यात्रा में भारी संख्या में हिंदू श्रद्धालु पहुंचते हैं। वही जम्मू में बाबा अमरनाथ यात्रा को समाज द्वारा प्रारंभ किया गया था वहां भी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद समाज उस यात्रा को प्रतिवर्ष करता आ रहा है। इसी प्रकार हिंदू समाज ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा को जारी रखेगा, इसमें तनिक भी सन्देह नही है।

इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण, भिवानी विभाग मंत्री संजय गुप्ता, जिला सह कार्यवाह विकास, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र जोशी, सह मंत्री परमेश कुमार, जिला संयोजक सुमित शर्मा, पवन ढिल्लो, अनूप सिंह, मनोज गोयल, अंजुल कुमार, अधिवक्ता गोकल चंद, सरला यादव, मनोज वशिष्ट, नरेश यादव, पवन भारद्वाज, देवेश जोशी, अजीत सिंह समेत अनेक संगठन कार्यकर्ता मौजूद रहे।