(Rewari News) रेवाड़ी। अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि की अध्यक्षता में जिला स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें निपुण हरियाणा मिशन के तहत शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर चर्चा हुई।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने जिला शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया को निर्देशित किया कि निपुण हरियाणा कार्यक्रम में सभी शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए और विद्यालयों में किसी भी प्रकार की कमियों की पहचान कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

साथ ही सभी विद्यालयों में किए जा रहे निरीक्षणों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए मेंटर्स और मॉनिटर्स को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे निपुण ऐप पर प्रस्तुत की गई रिपोर्ट सही से तैयार करना सुनिश्चित करें। यदि डिस्ट्रिक्ट सुपरविजन टीम या मेंटर की रिपोर्टिंग में वास्तविक स्थिति के स्थान पर गलत रिपोर्ट पाई जाती है या टार्गेट विजिट अधूरी पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

बैठक में संपर्क बॉक्स और संपर्क एलईडी की स्थापना के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए ताकि जिले के सभी 398 विद्यालयों में इसे समयबद्ध तरीके से लागू किया जा सके। साथ ही बालवाटिका 3 में नामांकन बढ़ाने के लिए महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं विकास और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों में प्राथमिक विद्यालयों के लिए सीएसआर अनुरोध प्रस्तुत करने के निर्देश और विद्यालयों में स्वास्थ्य शिविरों की योजना बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Rewari News : अनेकों संगठनों तथा रेवाड़ी की लंबित मांगों को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी से की मुलाकात