(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा के मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने शुक्रवार को चंडीगढ़ से आयोजित वी.सी. के माध्यम से आगामी विधानसभा आम चुनाव के दृष्टिगत किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधों, हर घर तिरंगा अभियान, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण और समाधान शिविर विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी अभिषेक मीणा ने दिए गए निर्देशों की अनुपालना प्रभावी रूप से किए जाने का आश्वासन दिया।
वीसी में मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने कहा कि रविवार 11 अगस्त से बुधवार 14 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के तहत रविवार 11 अगस्त को महिला एवं बाल विकास व पंचायत विभाग द्वारा, सोमवार 12 अगस्त को शिक्षा विभाग व तकनीकी शिक्षा द्वारा, मंगलवार 13 अगस्त को खेल विभाग द्वारा व बुधवार 14 अगस्त को पुलिस विभाग द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चार दिनों में आयोजित होने वाली हर घर तिरंगा यात्रा जिला स्तर के साथ-साथ ब्लाक स्तर पर भी आयोजित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों से लोगों को काफी फायदा मिल रहा है और इसके काफी सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।
डीसी ने बताया कि वीसी के माध्यम से मुख्य सचिव ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के तहत जिन जिलों में नए मतदान केन्द्र बनाए गये हैं, उन पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। चुनाव से पहले और चुनाव के दिन जो आवश्यक तैयारियां एवं बंदोबस्त होते हैं, उनकी भी रूपरेखा तैयार कर लें। अवैध शराब की तस्करी या कैश के साथ-साथ अन्य अन्य अवैध गतिविधियां होती है, उसके दृष्टिगत नाके लगते हैं, उसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और नाकों पर सीसीटीवी की व्यवस्था करवाएं। आगामी विधानसभा चुनाव के तहत विशेष शिविरों में जो भी दावें व आपत्तियां प्राप्त हो रही हैं, उनका भी निपटारा निर्धारित समयावधि में करना सुनिश्चित करें। चुनाव आयोग की हिदायतानुसार आगामी 27 अगस्त को मतदाता सूचियों का फाईनल पब्लिकेशन किया जाएगा।
बेहतर समन्वय व तालमेल से कार्य करें अधिकारी : डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने वी.सी. से जुड़ते हुए मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों को सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि वी.सी. में उनके द्वारा जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उनकी अनुपालना दृढ़ता के साथ की जाएगी। उन्होंने वी.सी. उपरांत संबंधित अधिकारियों को उक्त सभी विषयों पर बेहतर समन्वय व तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन अमृत सरोवरों पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करवाना सुनिश्चित करें। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी ऑनलाईन माध्यम से प्रसारित किया जाएगा, जिसे देखने व सुनने के लिए आवश्यक व्यवस्था व प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।
इस अवसर पर एसपी गौरव राजपुरोहित, सीटीएम लोकेश कुमार, नायब तहसीलदार चुनाव अजय यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Rewari News :‘एक दौड़-देश के नाम’ थीम के साथ रेवाड़ी हॉफ मैराथन रविवार को