- सैनिक स्कूल की स्थानीय प्रशासनिक बोर्ड की 16वीं बैठक का हुआ आयोजन
(Rewari News) रेवाड़ी। ग्राम गोठड़ा अहीर स्थित सैनिक स्कूल में स्थानीय प्रशासनिक बोर्ड की 16वीं बैठक का आयोजन स्थानीय प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन एयर वाइस मार्शल मनमीत सिंह, वरिष्ठ प्रशासन प्रभार-अधिकारी, मुख्यालय पश्चिमी वायु कमान नई दिल्ली की अध्यक्षता में किया गया। इसके अलावा ग्रुप कैप्टन शरद आर. केसकर, कमान शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय पश्चिमी वायु कमान नई दिल्ली भी उपस्थित रहे।विद्यालय आगमन पर प्राचार्य कैप्टन (भानौ) ब्रिज किशोर ने एलबीए मनमीत सिंह व बोर्ड सदस्यों का स्वागत किया।
विद्यालय एनसीसी कैडेट्स के द्वारा सभा अध्यक्ष को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। स्थानीय प्रशासनिक बोर्ड (एलबीए) की बैठक में बोर्ड के सदस्यों व प्रतिनिधियों के रूप में ग्रुप कैप्टन शरद आर. केसकर, सासंद राव इन्द्रजीत सिंह के निजी सचिव ब्रह्मदत्त, सुरेंद्र सिंह, एसडीएम, रेवाड़ी, कर्नल अमन यादव, कल्याण अधिकारी, कपिल पूनिया, जिला शिक्षा अधिकारी, रेवाड़ी, सतेन्द्र सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर), विनोद कुमार उप विभागीय अधिकारी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, दिनेश सांगवान उप विभाग अधिकारी पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग, एजाज अहमद खान, उप विभागीय अधिकारी, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, कनिष्ठ अभियंता हीरालाल, मनीष, ललित, पप्पू कटारिया, जितेंद्र, प्रवीण कमार, हंसराज गुलिया कैडेट-अभिभावक प्रतिनिधि के साथ विद्यालय प्राचार्य, उप-प्राचार्या विंग कमाण्डर सुनैना चाहार, विद्यालय प्रशासनिक अधिकारी मेजर जयसिंह भी उपस्थित रहे।
वहीं आगामी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भावी योजनाओं, गतिविधियों व बजट के प्रारूप के बारे में विचार रखकर बोर्ड सदस्यों की अनुशंसा ली गई
एयर वाइस मार्शल मनमीत सिंह ने विद्यालय के विभागाध्यक्षों से परिचय प्राप्त किया। बैठक का आरंभ विद्यालय प्राचार्य द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से किया गया और उसके पश्चात सभी सदस्यों के समक्ष वित्त वर्ष 2024-25 में विद्यालय की शैक्षिक, प्रशासनिक, नवनिर्माण व लेखा संबंधी गतिविधियों पर चर्चा की गई। वहीं आगामी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भावी योजनाओं, गतिविधियों व बजट के प्रारूप के बारे में विचार रखकर बोर्ड सदस्यों की अनुशंसा ली गई । पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा उन्हें नवनिर्माण संबंधी जानकारी प्रदान की गई।
एयर वाइस मार्शल मनमीत सिंह व बोर्ड सदस्यों ने विद्यालय में चल रहे बालिका छात्रावास, शिक्षक आवासीय परिसर, प्रशासनिक कार्यालय, अतिथि आवास व दूसरे निर्माण कार्यों का अवलोकन व निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एयर वाइस मार्शल ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के लिए एसएसबी द्वारा अनुशंसित, एनडीए लिखित परीक्षा व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी ओलंपियाड में कैडेट्स के उत्कृष्ट सफलता पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए भविष्य में और भी उत्कृष्ट परिणाम देने का संकल्प दोहराया।
Rewari News : विद्यार्थियों को प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व और उपयोगिता की दी जानकारी