Rewari News : दिनेश ठेकेदार बने नारनौल विधानसभा क्षेत्र के संयोजक

0
118
Dinesh Contractor became the convener of Narnaul assembly constituency.
दिनेश राजेंद्र ठेकेदार।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले लंबे समय से पार्टी एवं संगठन की मजबूती को लेकर कार्य कर रहे वरिष्ठ नेता दिनेश राजेंद्र ठेकेदार को नारनौल विधानसभा क्षेत्र का संयोजक बनाया गया है। दिनेश ठेकेदार स्वर्गीय राजेंद्र ठेकेदार के पुत्र है, जिनका रेवाड़ी विधान सभा में भारी जनाधार है। दिनेश ठेकेदार को नारनौल विस का संयोजक बनाए जाने पर समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर मिठाई बांटकर खुशियां मनाई व पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।

इस अवसर पर दिनेश ठेकेदार ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश प्रदेशाध्यक्ष उदयभान एवं सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित सभी शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे जो जि़म्मेदारी दी गई है, उसे ईमानदारी से निभाते हुए नारनौल विधानसभा की सीट को कांग्रेस पार्टी की झोली में लाकर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की जनता भाजपा सरकार के शासन से तंग आ चुकी है।

प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। यहां तक कि सरकार के विधायक भी सुरक्षित नहीं है। सरकार द्वारा तरह-तरह के पोर्टल बनाकर आम जनता को परेशान किया जा रहा है। जनता विधानसभा चुनावों का इंतज़ार कर रही है। जिस तरह हरियाणा की जनता ने लोकसभा चुनावों में भाजपा को आईना दिखा दिया, उसी तरह विधानसभा चुनाव में भी भाजपा का सूपड़ा साफ़ करके प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बनेंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ एमएल रंगा, महेंद्र छाबड़ा, पार्षद गिरीश भारद्वाज, कृष्ण यादव एमडी, लक्ष्मण सैनी, मुकेश शर्मा, जमाल ख़ान, रोहताश, मनीष यादव, नरेश दल, देवेंद्र जांगड़ा, तेज सिंह, अमर सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।