Rewari News : सभी शर्तें पूरी करने वाले धारुहेड़ा को दिया जाए उपमंडल का दर्जा

0
75
Rewari News : सभी शर्तें पूरी करने वाले धारुहेड़ा को दिया जाए उपमंडल का दर्जा
रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव विधानसभा में रेवाड़ी क्षेत्र की मांग को उठाते हुए।
  • रेवाड़ी विधायक की विधानसभा में उठाई गई मांग पर केंद्रीय मंत्री ने धारुहेड़ा को तहसील बनाए जाने का दिया आश्वासन

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा विधानसभा के चल रहे बजट सत्र में रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने धारुहेड़ा खंड व सब तहसील को उपमंडल का दर्जा दिए जाने की मांग को तथ्यों के साथ पूरी प्रमुखता के साथ उठाया। जिस पर निकाय मंत्री विपुल गोयल ने नियमों का हवाला देते हुए उपमंडल से पूर्व धारुहेड़ा को तहसील का दर्जा दिए जाने का आश्वासन दिया।

धारुहेड़ा मे नगर पालिका, सब तहसील के साथ-सात बीडीओ कार्यालय भी

विधानसभा में रेवाड़ी क्षेत्र की मांगों को रखते हुए विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान में धारुहेड़ा उपमडंल बनाए जाने की सभी शर्तें पूरी कर रहा है। धारुहेड़ा मे नगर पालिका, सब तहसील के साथ-सात बीडीओ कार्यालय भी है। इसके अलावा वहां की वर्तमान जनसंख्या एक लाख 32, 875 है। इसके अलावा इसके अधीन 36 गांव भी आते हैं। 43 हजार जनसंख्या तो मात्र नगर पालिका क्षेत्र की ही है। धारुहेड़ा उपमंडल बनाए जाने के सभी कोरम को पूरा कर रहा है। इसलिए धारुहेड़ा को सबडिविजन को दर्जा दिया जाना चाहिए।

उपमंडल के लिए 40 गांव होने चाहिए : कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल

रेवाड़ी विधायक की मांग पर जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि उपमंडल के लिए 40 गांव होने चाहिए। जबकि आंकड़ों में जनसंख्या 1 लाख 5 हजार है। नई जनगणना आएगी तो उसके बाद इसे रिव्यु किया जाएगा। इसके अल्वा उपमंडल निर्माण के लिए 15 हजार हैक्टेयर से ऊपर का क्षेत्रफल अनिवार्य है, जबकि धारुहेड़ा का ऐरिया 13.500 हैक्टेयर है। मंत्री ने कहा कि धारुहेड़ा वर्तमान में उपतहसील है।

पहले उसे तहसील बनाया जाएगा। इसलिए उनकी मांग पर धारुहेड़ा को पहले तहसील बनाए जाने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। रेवाड़ी विधायक ने पुन: दोहराया कि हरियाणा में जनसंख्या के आधार पर सबडिविजन का निर्माण कराया जा रहा है। अगर तकनीकी रूप से इसके निर्माण में कुछ कमियां हैं, तो उसे फिलहाल तहसील का दर्जा दिया जाए तथा आने वाले समय में धारुहेड़ा को उपमंडल का दर्जा प्रदान किया जाए।

यह भी पढ़ें : Rewari News : क्रेडिट कार्ड से 1.50 लाख रुपये की ठगी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार