Rewari News : विख्यात आध्यात्मिक विचारक व गौभक्त स्वामी जीवानंद नैष्ठिक की अंतिम यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

0
128
Devotees gathered in the last journey of famous spiritual thinker and cow devotee Swami Jeevanand Naishthik.
नांगलिया रणमोख गौशाला में स्वामी जीवानंद नैष्ठिक के अंतिम संस्कार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव नांगलिया रणमोख स्थित गौशाला के संचालक तथा वेद प्रचार मंडल, रेवाड़ी के मार्गदर्शक जाने-माने आध्यात्मिक विचारक स्वामी जीवानंद नैष्ठिक (87) नहीं रहे। रविवार को नांगलिया रणमोख गौशाला में उनके सैकड़ों अनुयायियों ने पूरे विधि-विधान से उनका अंतिम संस्कार किया। इस अवसर पर इलाके की अधिकांश गौशालाओंए गुरुकुलों से जुड़े सामाजिक तथा आध्यात्मिक क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने उनके अंतिम विदाई में शामिल होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

सस्कृति लेखक सत्यवीर नाहडिय़ा ने बताया कि गुरुग्राम जिले के गांव गुड़ाणा में जन्मे श्री नैष्ठिक स्वामी सोमानंद महाराज (नूरगढ) से प्रेरित होकर गुरुकल परम्परा तथा अध्यात्म से जुड़े तथा अपने गुरु स्वामी सर्वानंद की प्रेरणा से गौसेवा, हवन-यज्ञ परम्परा व वेद प्रचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया। क्षेत्र के अनेक संगठनों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।

Rewari News : पुलिस ने डॉग स्क्वायड व कमांडों जवान के साथ चलाया सर्च ऑपरेशन