Rewari News : बाबा गरीबनाथ मंदिर के वार्षिक मेले में उमड़े श्रद्धालु

0
131
Devotees gathered in the annual fair of Baba Garibnath Temple
गांव संगवाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते महंतगण व श्रद्धालु।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव संगवाड़ी स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर में वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा गरीबनाथ महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करते हुए अपनी आस्था व्यक्त की और अपने परिवार की खुशहाली की कामना की।

मंदिर के महंत जीवन नाथ ने बताया कि श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की नाग पंचमी को आयोजित हुए इस वार्षिक मेले में शामधा गद्दीपीर महंत चंद्रनाथ महाराज विशेष रूप से पहुंचे। इस अवसर पर महंत श्रीचंद्रनाथ महाराज ने कहा कि बाबा गरीबनाथ महाराज एक उच्च कोटि के संत और महान समाज सुधारक हुए है।

जिन्होंने अपनी साधना के बल पर लोगों को सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के अलावा दिल्ली और राजस्थान के कई स्थानों पर बाबा गरीबनाथ महाराज के अनेक मंदिर बने हुए जहां प्रतिवर्ष मेलों का आयोजन किया जाता है। जिसमें हजारों श्रद्धालु पहुंचकर अपनी आस्था व्यक्त करते हैं।

इस मौके पर महंत चंद्रनाथ महाराज के सानिध्य में रात्रि सत्संग का भी आयोजन किया गया। जिसमें पतरामनाथ एंड पार्टी के कलाकारों और पूर्व सरपंच थावर सिंह चोपड़ा ने भजनों के माध्यम से बाबा गरीबनाथ महाराज की महिमा का गुणगान किया। कार्यक्रम में पहुंचे सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।