Rewari News : महिलाओं के खानपान व स्वास्थ्य से संबंधित दी विस्तृत जानकारी

0
119
Detailed information given related to women's diet and health
केएलपी कॉलेज में आयोजित विख्यान कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करतीं प्राचार्या डा. कविता गुप्ता।
  • केएलपी कॉलेज में महिला स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर विस्तार व्याख्यान का हुआ आयोजन

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला मुख्यालय स्थित किशनलाल पब्लिक कॉलेज के प्राणीशास्त्र विभाग के तत्वावधान में महिला स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता ने विस्तार व्याख्यान के लिए आए अतिथियों का पौधे भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने इस प्रकार के विस्तार व्याख्यान को विद्यार्थियों के समुचित विकास के लिए आवश्यक बताते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन होते रहने पर बल दिया।

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रेवाड़ी आर्गेनाइजेशन ऑफ़ गाइनेकोलॉजिकल समिति सदस्य डा. मित्रा सक्सेना, डॉ. नीरज, डा. सुमन यादव, डा. अर्चना, डा. सुरेखा और डा. किरण ने महिलाओं के खानपान, स्वास्थ्य और साफ.-सफाई से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने रिप्रोडक्शन, हेल्थ, सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिजीज, एनीमिया तथा एचआईवी वायरस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की और जिज्ञासु बच्चों केे प्रश्नों के समुचित उत्तर दिए। केएलपी कॉलेज प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष रिपुदमन गुप्ता, उपाध्यक्ष संदीप खंडेलवाल, महासचिव अरविंद गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष ऊषा रस्तोगी ने समस्त प्राणी शास्त्र विभाग को इस आयोजन के लिए बधाई दी। मंच संचालन डा. संगीता सिंह ने किया।

इस अवसर पर विस्तार व्याख्यान संयोजक डा. विजेंद्र सिंह, डा. पुष्पा यादव, डा. मोनिका यादव तथा बीएससी मेडिकल के प्रथमए द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Rewari News : कलश एवं शोभा यात्रा से क्षेत्र का माहौल बना भक्तिमय