Rewari News : आईपीआर के तहत सुरक्षित की जाने वाली चीजों की दी विस्तृत जानकारी

0
125
Detailed information given on things to be protected under IPR
आईजीयु में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते कुलपति प्रो. जेपी यादव।
  • आईजीयु में आईपीआर सेल व आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का हुआ आयोजन

(Rewari News) रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में आईपीआर सेल एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान एवं हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर साइंस इन्नोवेशन एंड टेक्नोलॉजी द्वारा प्रायोजित फ्रेमवर्क एंड कॉमर्सलाइजेशन ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगणों का स्वागत डा. सुनील कुमार निदेशक, आईपीआर द्वारा किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी यादव ने सभी को पेटेंट की संपूर्ण शैली को अपनाने एवं मौलिक अधिकारों के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहित किया।

डॉ. रमेश कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता डॉ. राहुल तनेजा, साइंटिस्टए डायरेक्टरेट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी हरियाणा एवं डा. विपिन कुमार ने मुख्य वक्ता अनिल कुमार, सीनियर साइंटिस्टए का परिचय कराया। मुख्य वक्ताओं को पौधा देकर एवं शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।मुख्य वक्ता डा. राहुल तनेजा ने बौद्धिक संपदा अधिकारों (आईपीआर) का मुख्य काम, रचनात्मक और आविष्कारात्मक कार्यों को सुरक्षित करना और उनका व्यवसायीकरण करना, साथ ही आईपीआर के तहत सुरक्षित की जाने वाली चीज़ें जैसे आविष्कार, ट्रेडमार्क, डिजाइन, रचनात्मक सामग्री अन्य अमूर्त संपत्तियां एवं डिज़ाइन अधिकार के बारे में बोध कराया।

किस प्रकार आईपीआर नए उद्योगों और रोजगार के अवसरों के सृजन के ज़रिए आर्थिक विकास को बढ़ावा देता है

मुख्य वक्ता अनिल कुमार ने बताया कि किस प्रकार आईपीआर नए उद्योगों और रोजगार के अवसरों के सृजन के ज़रिए आर्थिक विकास को बढ़ावा देता है। उन्होंने आईपीआर के प्रकार पेटेंट, कॉपीराइट, चिन्ह, व्यापार रहस्य आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। प्रोफेसर रश्मि पुंडीर ने सभी का आभार जताया।इस अवसर पर प्रोफेसर आनंद सागर शर्मा, प्रोफेसर मंजू परूथी, प्रोफेसर सुनील कुमार, डा. रितु बजाज, प्रोफेसर ममता कामरा, डॉ. जेएल द्विवेदी, डॉ. सुमन नागपाल, डॉ. भारती, डॉ. समृद्धि, डॉ. सुशांत यादव सहित सभी शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Rewari News : पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में मुंशी व मालखाना मोहरर के साथ की बैठक