Rewari News : टीबी के लक्षण, बचाव तथा उपचार की दी विस्तृत जानकारी

0
71
Detailed information given on symptoms, prevention and treatment of TB
गांव सुठाना में ग्रामीणों को टीबी से संबंधी जानकारी देते चिकित्सक।
  • टीबी उन्मूलन अभियान के तहत गांव सूठाना में कार्यकम आयोजित

(Rewari News) रेवाड़ी। टीबी उन्मूलन अभियान के तहत गांव सुठाना में आयुष विभाग की तरफ से जागरूकता कार्यकम आयोजित किया गया। टीबी जैसी बीमारियों से बचने के लिए उचित खान-पान की आदतें अपनाना, शराब तथा धूम्रपान जैसी विभिन्न प्रकार की लतों से दूर रहना जागरूकता कार्यक्रम का विषय था। आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में एएमओ डॉ सुमित कुमारी व औषधालय के अन्य कर्मचारियों द्वारा लोगों को टीबी के लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन की तरफ से एक जागरूकता वैन भी चलाई गई है, जिसका उददेश्य गाँव-गाँव जाकर टीबी के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करना तथा टीबी ग्रस्त मरीजों के इलाज के बारे में उचित सलाह देना है। वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के लिए जनभागीदारी के साथ विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। टीबी रोगियों की पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तत्वावधान में निक्षय पोषण योजना शुरू की गई है। केंद्र व प्रदेश सरकार इस बीमारी से पीडि़त लोगों को नि:शुल्क निदानए नि:शुल्क दवाइयाँ और अन्य कई प्रकार की सहायता प्रदान कर रही है।