• आईजीयु में जिला न्यायिक सेवा प्राधिकरण व विधि विभाग के सहयोग से कार्यशाला का हुआ आयोजन

(Rewari News) रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में जिला न्यायिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी व विधि विभाग के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य नेशनल लीगल सर्विस एथोरिटी (नालसा) द्वारा प्रस्तावित कनेक्टिंग विद दॉ कॉज कंपीटीशन (प्रतियोगिता) की विस्तृत जानकारी प्रदान करना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो. जेपी यादव व विशिष्ठ अतिथि के रूप में कुलसचिव प्रो. तेज सिंह तथा मुख्य वक्ता सीजेएम व सेक्रेटरी डालसा रेवाड़ी से अमित वर्मा रहे।

मुख्य वक्ता डालसा सचिव व सीजेएम अमित वर्मा ने इस प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि 3 जनवरी 2025 जो कि सावित्रीबाई फुले का जन्मदिवस भी है। उस दिन से राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता की शुरुआत होगी और 8 मार्च 2025 को इस प्रतियोगिता का समापन होगा।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों को सोशल मीडिया के द्वारा कानून की जानकारी देना

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों को सोशल मीडिया के द्वारा कानून की जानकारी देना है, क्योंकि आजकल सभी उम्र के लोग सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं और क्योंकि सुनी गई बातों से देखी गई चीजों का प्रभाव अधिक समय तक रहता है। इसलिए कानूनी जानकारी के लिए भी इसका सदुपयोग किया जा सकता है। इस प्रतियोगिता में विधि के छात्र 90 सेकंड तक की रील और तीन मिनट तक की विडियो बनाकर विभिन्न विषयों को सामने रख सकते हैं, जैसे कि मानव तस्करी और लैगिंग शोषण, लोक अदालत व मध्यस्थता, नशा व्यस्न और दुष्प्रभाव विषय प्रमुख हैं।

इन विषयों पर तैयार की गई रील व वीडियो 21 जनवरी 2025 से 5 फरवरी 2025 तक जिला न्यायिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी को भेजनी होगी और 26 फरवरी से 6 मार्च 2025 तक विजेता व उप विजेता का चयन किया जाएगा। 8 मार्च 2025, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विजेता व उप विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

कुलपति प्रो. जेपी यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए न्यायिक जागरुकता की सार्थकता पर बात की और प्रतियोगिता में बेहतर तरीके से प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया और विश्वविद्यालय द्वारा हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया। विभागाध्यक्ष डा. रविंद्र ने बताया कि प्रतियोगिता से संबंधित सभी नियम व विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी और इसको विधि विभाग द्वारा तैयार किए गए विद्यार्थियों के ग्रुप में भी साझा किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विधि विभाग के सभी प्राध्यापकों और विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा।

Rewari News : पुलिस ने होटलों एवं गेस्ट हाउसों में पहुंचकर खंगाले रिकार्ड