Rewari News : एनडीए परीक्षा की चुनौतियों व नए विकल्पों की दी विस्तृत जानकारी

0
96
Detailed information given about the challenges and new options of NDA exam
राज इंटरनेश्नल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को जानकारी देते अतिथि।

(Rewari News) रेवाड़ी। राज इंटरनेशनल स्कूल में एनडीए लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों व अस्पिरंटस के लिए विशेष प्रेरणादायक परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। इस परामर्श सत्र का उद्देश्य छात्रों को यह अवगत कराना था कि नेशनल डिफेन्स लिखित परीक्षा के बाद की चुनौतियों, भविष्य में नेशनल सर्विस में बेहतरीन स्कोप व नए-नए विकल्पो का सही चयन कैसे करें और किस प्रकार इसमें अपना कैरियर समृद्ध बनाए।

सत्र में मुख्य अतिथि व स्पीकर लेफ्टिनेंट कर्नल डीएस देशवाल और मेजर भारत सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि सीखना एक ऐसी क्रिया है, जो कभी रुकती नहीं। इसीलिए जितना कठिन संघर्ष करोगे जीत उतनी ही शानदार होगी। स्कूल चेयरमैन राजेन्द्र सैनी और निदेशक नवीन सैनी, जितेंद्र सैनी व हेमंत सैनी और प्राचार्य कुलदीप जांगिड़ ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया।

अकादमिक निदेशक जितेंद्र सैनी ने बताया की ऐसे सत्र छात्रों को उनके भविष्य के बारे में निर्णय लेने, लक्ष्यों को प्राप्त करने एवं रणनीति विकसित करने में मददगार साबित होते हैं। यह सत्र उन छात्रों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जो अपने करियर के पहले पड़ाव की तैयारी कर रहे हैं। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर सुमित, पीआरओ रिया, डॉ. नवीन अद्लखा व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Rewari News : केएलपी कॉलेज में पांच दिवसीय अतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज