Rewari News : सैनिक स्कूल की शैक्षणिक, प्रशासनिक, नवनिर्माण व लेखा संबंधी गतिविधियों पर की विस्तृत चर्चा

0
117
Detailed discussion on educational, administrative, innovation and accounting related activities of Sainik School
सैनिक स्कूल में स्थानीय प्रशासनिक बोर्ड की वार्षिक बैठक में मौजूद मुख्य अतिथि व अधिकारीगण।
  • सैनिक स्कूल में स्थानीय प्रशासनिक बोर्ड की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन

(Rewari News) रेवाड़ी। गोठड़ा अहीर स्थित सैनिक स्कूल में स्थानीय प्रशासनिक बोर्ड की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता स्थानीय प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन एयर वाइस मार्शल एस. शिवाकुमार, विशिष्ट सेवा मेडल, वरिष्ठ अधिकारी-प्रभारी प्रशासन मुख्यालय पश्चिमी वायु कमान नई दिल्ली द्वारा द्वारा की गई। इनके साथ ग्रुप कैप्टन शरद आर. केसकर, कमान शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय पश्चिमी वायु कमान, नई दिल्ली भी उपस्थित रहे।

विद्यालय आगमन पर प्राचार्य कैप्टन ब्रिज किशोर ने एलबीए चेयरमैन एयर वाइस मार्शल एस. शिवाकुमार, विशिष्ट सेवा मेडल व बोर्ड सदस्यों का स्वागत किया। विद्यालय एनसीसी कैडेट्स के द्वारा एयर वाइस मार्शल एस. शिवाकुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।

स्थानीय प्रशासनिक बोर्ड (एलबीए) की बैठक में बोर्ड के सदस्यों व प्रतिनिधियों के रूप में डीसी अभिषेक मीणा, लेफ्टिनेंट कर्नल मोहित कपूर, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रतिनिधि के रूप में निजी सचिव ब्रह्म दत्त, कपिल कुमार पूनिया, जिला शिक्षा अधिकारी, आदित्य देशवाल, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी बीएंडआर), विजयपाल, सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग के प्रतिनिधि, हंसराज गुलिया माता-पिता प्रतिनिधि के साथ विद्यालय प्राचार्य, उप प्राचार्या विंग कमाण्डर सुनैना चाहार, विद्यालय प्रशासनिक अधिकारी मेजर जयसिंह भी उपस्थित रहे। एयर वाइस मार्शल एस. शिवाकुमार, वीएसएम ने विद्यालय के विभागाध्यक्षों से परिचय प्राप्त कर बातचीत की।

विद्यालय में आयोजित बैठक का आरंभ सभा सचिव विद्यालय प्राचार्य के द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से किया गया और उसके पश्चात सभी सदस्यों के समक्ष गत वर्ष में विद्यालय की शैक्षिक, प्रशासनिक, नवनिर्माण व लेखा संबंधी गतिविधियों पर चर्चा की गई। वहीं आगामी वित्त वर्ष के लिए भावी योजनाओं, गतिविधियों व बजट के प्रारूप के बारे में विचार रखकर बोर्ड सदस्यों की अनुशंसा ली गई। पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) के अधिकारियों द्वारा उन्हें नवनिर्माण संबंधी जानकारी प्रदान की गई। एयर वाइस मार्शल व बोर्ड सदस्यों ने विद्यालय में चल रहे बालिका छात्रावास, शिक्षक आवासीय परिसर, प्रशासनिक कार्यालय, अतिथि आवास व दूसरे निर्माण कार्यों का सूक्ष्मता से अवलोकन व निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए । एयर वाइस मार्शल ने एनडीए लिखित परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए भविष्य में और भी उत्कृष्ट परिणाम देने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों, कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की भी सराहना करते हुए कक्षा दसवीं व बारहवीं के उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों पर प्रसन्नता प्रकट की व विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें : Rewari News : पुलिस स्मृति एवं झंडा दिवस के तहत कराई गई रस्साकशी प्रतियोगिता