(Rewari News) रेवाड़ी। जिला परिषद सीईओ विकास यादव ने कम हो रहे भूजल स्तर के मद्देनजर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे केंद्र सरकार द्वारा आरंभ किए गए जल संचय-जन भागीदारी अभियान में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें। इस दिशा में जनभागीदारी को भी बढ़ावा दिया जाए।

राष्ट्रीय जल मिशन की ओर से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के उपरांत उन्होंने अधिकारियों की बैठक में जल संरक्षण के लिए कृत्रिम रिचार्ज संरचनाएं जैसे सिंचाई स्रोत, टैंक्स, डग वेल, रूफ टाप स्ट्रक्चर निर्माण के संबंध में जानकारी ली। साथ ही संबंधित पोर्टल पर पूर्ण हुए और प्रगतिरत कार्यों को प्रविष्टि करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक पंचायत में वर्षा जल संचय के लिए रिचार्ज स्ट्रक्चर निर्माण किया जाए। जल संचय जन भागीदारी (जेएसजेबी) पहल के तहत वर्षा जल संचयन के लिए कृत्रिम रिचार्ज संरचनाओं के निर्माण को प्राथमिकता देने बारे चर्चा की गई।