Rewari News : गौरक्षक सोनू सरपंच को शहीद का दर्जा व शहर में एक चौक का नामकरण कर शहीद स्मारक बनाने की रखी मांग

0
115
Demand for giving martyr status to cow protector Sonu Sarpanch and making a martyr memorial by naming a square in the city
नई अनाज मंडी में आयोजित महापंचायत में मौजूद विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व गौरक्षक।

(Rewari News) रेवाड़ी। गौ रक्षक दिवंगत देवेन्द्र कुमार उर्फ  सोनू सरपंच फिदेड़ी को न्याय दिलाने के लिए स्थानीय नई अनाज मंडी में विभिन्न हिंदू संगठनों तथा गौ रक्षकों की महापंचायत महंत बिजेंद्रपुरी महाराज तथा विश्व हिंदू परिषद व गौरक्षा दल के जिलाध्यक्ष आशु जांगड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। महापंचायत में स्व. गौ रक्षक देवेंद्र कुमार को शहीद का दर्जा दिए जाने, शहर में एक चौक का नाम उनके नाम पर रखने व राज्य में गौ हत्या बंद किए जाने सहित अनेक प्रस्ताव पास किए गए।

महापंचायत में वक्ताओं ने बताया कि विगत दिनों गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ के दौरान गौरक्षक देवेन्द्र कुमार उर्फ सोनू सरपंच पुत्र शीशराम निवाशी गांव फिदेडी को पेट में गोली लगने के चलते लंबे उपचार के बाद देहांत हो गया था। घटनाक्रम को लेकर विश्व हिन्दू परिषद्ए बजरंग दल, गौ रक्षादल, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं, हिंदूवादी संगठनों व समस्त हिन्दू समाज के लोगों में भारी रोष है।

महापंचायत में वक्ताओ द्वारा गौ रक्षक सोनू सरपंच को न्याय देने पर जोर दिया। साथ ही गौ रक्षा व गौ सेवा,  हिन्दू व हिंदुत्व, देश व धर्म की रक्षा, गौ हत्या पूर्णत्या बन्द किए जाने आदि मुददों को गम्भीरता के साथ उठाया। महापंचायत में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास कर स्वर्गीय गौ रक्षक देवेन्द्र कुमार उर्फ  सोनू सरपंच को शहीद का दर्जा दिया जाने, देवेन्द्र कुमार उर्फ  सोनू सरपंच के नाम से शहर में एक चौक व शहीद स्मारक स्थल बनाने की जगह दिए जाने, राज्य में गौ हत्या पूर्णतया बन्द किए जाने, राज्य में गौ तस्करी पर पूर्णतया पतिबन्ध लगा लगाए जाने, गौ हत्या व गौ तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कानून लागू कर कार्यवाही को तुरन्त प्रभाव से अमल में लाए जाने तथा इस मामले में न्यायालय में विचाराधीन फैसले की जल्द से जल्द सुनवाई कर हत्यारो को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई। वक्ताओं ने सरकार से आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास जताया कि उपरोक्त बिन्दुओं पर विचार कर समस्त हिन्दू समाज की भावनाओं को समझते हुए पीडि़त परिवार को न्याय देने का कार्य करेंगे।

जिलामंत्री राजकुमार यादव व गौ रक्षा जिला संरक्षक राकेश ने बताया कि अगर तय समय तक न्याय नही मिलता है तो विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल, गौ रक्षा दल, सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं, हिंदूवादी संगठन तथा समस्त हिन्दू समाज हरियाणा सरकार व प्रशासन को आगाह करता है की यदि इस प्रकरण का निराकरण यथाशीघ्र नही हुआ तो जल्द ही एक बड़ा आंदोलन हिन्दू समाज द्वारा प्रारम्भ किया जाएगा। गौ रक्षादल जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र यादव ने बताया कि महापंचायत में भारी संख्या में लोगों ने भाग लेकर गौरक्षक सोनू सरपंच को श्रद्धांजलि अर्पित की। महापंचायत में सोनू सरपंच के पिता शीशराम व उनके बड़े भाई नवीन कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने इस पंचायत में आये सभी लोगो का धन्यवाद किया। महापंचायत में हरियाणा के अलावा दिल्ली व राजस्थान क्षेत्र से भी हिंदू संगठनों के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।