(Rewari News) रेवाड़ी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर रेवाड़ी शहर के समाजसेवी संजय शर्मा ने लोगो को मिठाई बांटकर खुशी जताई। समाजसेवी संजय शर्मा ने बताया कि जमानत का अधिकार सभी का होता हैं। भाजपा सरकार केन्द्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके लोकतन्त्र को खत्म करना चाहती हैं। देश को तानाशाही तरीक़े से चलाना चाहती हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ को भी पक्षपात कार्यवाही करने पर भी लताड़ लगाई हैं। इस मौके पर बिल्लू सैनी, सेवानिवृत्त अध्यपक जगत सिंह यादव, खुशीराम सैनी, दलीप सैनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।