(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर व चंडीगढ़ माहेश्वरी महिला संगठन के बैनर तले रघुकुल रीत सिद्धा और युगल सिद्धा समिति की ओर से गढ़ी बोलनी रोड़ स्थित सोमाणी शिक्षण संस्थान में समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया।
माहेश्वरी महिला संगठन के बैनर तले रघुकुल रीत सिद्धा व युगल सिद्धा समिति की ओर से समर्पण कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम की प्रमुख वक्ता और मुख्य अतिथि शोभा सादानी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें विचार देकर संस्कार और परिवार रूपी समाज की अहम कड़ी को मजबूत करना होगा। उन्होंने पारिवारिक जीवन को खुशहाल और संयमित बनाने के लिए अपनी सूझबूझ का जीवन में इस्तेमाल पर बल दिया। उन्होंने कहा हमें देश और समाज को विकसित करने के लिए स्वयं और अपने परिवार को खुश रखना सीखना होगा। बदलाव जीवन का अहम हिस्सा है और इसे हमको स्वीकार करना ही होगा। उन्होंने कहा कि समाज महिलाओं से हमेशा सलाह और प्रेरणा लेता आया है और हम अपने छोटे बच्चों के सामने कैसी बात कह रहे हैं, यह हमें याद रखना होगा, क्योंकि वो हमसे सुनकर उसको सीखते हैं।
अखिल भारतीय महासभा के उप चेयरमैन अशोक सोमाणी ने कहा कि समाज को नया संदेश देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। माहेश्वरी समाज तक इस कार्यक्रम का सही संदेश भेजना अब सभी महिलाओं का दायित्व है। युगल सिद्धा की राष्ट्रीय प्रभारी शर्मिला राठी ने कहा कि महिलाओं को जागृत समाज बनाने के लिए अपनी सोच को रचनात्मक रूप देना होगा। रघुकुल रीत सिद्धा की उत्तरांचल प्रभारी मंजू सोमाणी ने कहा कि शिक्षा विचारों को जन्म देती है, जो कि जीवन को सही और गलत दिशा में ले जाते हैं। इसलिए महिलाओं को अपनी सोच को रचनात्मक कार्यों से जोडऩा होगा।
कार्यक्रम में सीमा मूंदड़ा अध्यक्ष, अनु सोमाणी सचिव, राज्य कार्यसमिति सदस्य पूजा राठी, सुमन जाजू निवर्तमान अध्यक्ष, मंजू भुराडय़िा कोषाध्यक्ष और बबीता राठी रेवाड़ी अध्यक्ष ने अपने विचार रखते हुए अतिथियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में संगठन के गुरुग्राम, रोहतक, बहादुरगढ, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ संगठन शाखाओं की सदस्यों ने भाग लिया। मंच संचालन श्रुति सोमाणी ने किया। सोमानी संस्थान की ओर से समाज के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की बात भी कही गई।
यह भी पढ़ें: Faridabad News : सीवर और पानी की समस्या से त्रस्त लोगों ने लगाया जाम
यह भी पढ़ें: Faridabad News : बसपा और आप पार्टी के अनेकों पदाधिकारियों ने थामा कांग्रेस का दामन