Rewari News : यादव कल्याण सभा का प्रतिभा प्रोत्साहन व सम्मान समारोह दिसंबर में कराने का लिया निर्णय

0
26
Decision taken to organize talent promotion and honor ceremony of Yadav Kalyan Sabha in December
श्रीकृष्ण भवन में आयोजित बैठक में विचार रखते प्रधान रामबीर यादव।
  • यादव कल्याण सभा की बैठक में अनेक विषयों पर किया गया विचार-विमर्श

(Rewari News) रेवाड़ी। यादव कल्याण सभा रेवाड़ी की कार्यकारिणी बैठक प्रधान रामबीर यादव की अध्यक्षता में श्रीकृष्ण भवन में आयोजित की गई।सभा प्रवक्ता प्रोफेसर सतीश यादव के अनुसार महासचिव जसवंत सिंह यादव ने सर्वप्रथम सभा की विभिन्न मासिक गतिविधियो का ब्यौरा प्रस्तुत किया। प्रधान रामबीर यादव ने अपने सम्बोधन मे कार्यकारिणी सदस्यो से वर्ष 2024 के प्रतिभा प्रोत्साहन व सम्मान समारोह के आयोजन बारे विचार-विमर्श किया। तदोपरांत सभा सदस्यो द्वारा इसे दिसम्बर माह मे करने का निर्णय लिया गया।

हरियाणा मे भाजपा सरकार बनवाने मे हमेशा अहीरवाल क्षेत्र ने विशेष योगदान दिया है

इस संदर्भ मे उन्होंने सभी पिछली कमेटी सदस्यो से अनुरोध किया कि वे समारोह को सफल बनाने वास्ते सम्बंधित तैयारी मे जुट जाए।कार्यकारिणी ने प्रदेश मे तीसरी बार पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनने पर सरकार व सभी विधायकों, मंत्रियो को बधाई प्रस्तुत की। यादव कल्याण सभा कार्यकारिणी ने इस बात पर विशेष बल दिया कि हरियाणा मे भाजपा सरकार बनवाने मे हमेशा अहीरवाल क्षेत्र ने विशेष योगदान दिया है। अत: सरकार भी अहीरवाल क्षेत्र का समुचित विकास करके अपना दायित्व निभाने का कार्य करे।

बैठक में ग्रुप ए व बी की सरकारी नौकरियों मे पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का आरक्षण भारत सरकार की तर्ज पर 15 प्रतिशत से बढाकर 27 प्रतिशत करने, केन्द्र सरकार द्वारा वर्तमान मे धारूहेडा तक प्रस्तावित मैट्रो परियोजना को धारूहेडा से बढवाकर रेवाडी, बावल व शाहजहांपुर अलवर तक का प्रस्ताव व बजट पास करवाकर कार्य शुरू कराने की भी मांग की गई।इस मौके पर प्रोफेसर आरएस यादव, बाबू जगजीत सिंह, कमांडेंट आरके यादव, डाक्टर आरके यादव, डाक्टर यशपाल यादव, गजराज सिंह, आनंद यादव, दुलीचन्द, जगत सिंह, मुकेश यादव, डॉक्टर कंवरसिंह, रामअवतार, सुरेंद्र सिंह, राम सिंह, वेदप्रकाश, समय सिंह, गोकल राम, इन्द्रजीत, विजय पाल व बिक्रम आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Rewari News : त्यौहारी सीजन को देखते हुए हाई अलर्ट मोड़ पर आई पुलिस